प्रतिनिधि, सीवान.नगर थाने से महज सौ गज की दूरी पर स्थित शहीद सराय के समीप चोरों ने शनिवार की रात्रि में पांच दुकानों का शटर तोड़कर नकद सहित लाखों की संपत्ति चुरा ली.घटना की जानकारी सुबह में लोगों को तब हुई जब उन्होंने दुकान का शटर टूटा देखा.दुकानों में चोरी के बाद जहां पुलिस की गस्ती पर सवाल खड़ा हो रहा है तो वही पुलिस के लिए अब चुनौती है. सबसे बड़ा सवाल खड़ा यह हो रहा है कि जितनी भी दुकान में चोरी हुई है महज नगर थाना से कुछ ही दूरी पर ये सभी दुकान है जहां से चोरों ने तांडव मचाते हुए लाखों रूपये की सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने जिस दुकान को अपना निशाना बनाया उसमें दवा,कपड़ा सिलाई की दुकान, फुटवेयर दुकान शामिल है जिसका शटर तोड़कर गल्ले में रखे कुछ रुपये भी चोरी कर ली गई है. दुकानदारों को जब स्थानीय लोगों ने सूचना दी तब दुकानदार पहुंचे तो देखा कि सभी दुकानों का ताला टूटा हुआ है.अभी इन सभी दुकानों में कितनी की चोरी हुई है दुकानदार आकलन कर रहे हैं.एक साथ पांच दुकानों में चोरी की वारदात के बाद नगर थाना पुलिस के कान खड़े हो गए हैं. पुलिस अगल-बगल की सीसीटीवी खंगाल कर चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है ताकि चोरों की कुछ सुराग मिले और चोर की गिरफ्तारी कर ली जाए.नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने लगभग चार से पांच दुकानों में चोरी होने की बात बताई.उन्होंने बताया कि दुकानदारों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

