प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज थाना के जुडकन में 25 सितंबर को असामाजिक तत्वों द्वारा गांव के ही अति पिछड़ा समाज के लोगों को मंदिर में पूजा करने से रोकने और बाधा डालने का प्रयास किया गया. इस संबंध में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर छह लोगों को आरोपित किया है. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी जुडकन गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से बात कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पीड़िता सीता देवी एवं दिलीप चौहान ने जिलाध्यक्ष को बताया कि उनकी बेटी गांव के काली मंदिर में पूजा करने जा रही थी, तभी रास्ते में असामाजिक तत्वों ने रोककर उसके फुलडाली में अवांक्षित वस्तु डाल दी. बेटी घर आकर यह घटना अपनी मां को बताई. जब सीता देवी ने असामाजिक तत्वों से इस बारे में पूछने गई तो उन्होंने मिलकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनके माथे पर चोट आई और एक हाथ टूट गया. हल्ला सुनकर पीड़िता का बेटा सोनू चौहान पहुंचा तो असामाजिक तत्वों ने उस पर भी हमला कर घायल कर दिया. इधर जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वे कितने ही प्रभावशाली क्यों न हों, उन्हें सजा मिलेगी और कोई निर्दोष फंसाया नहीं जाएगा. जिला अध्यक्ष के साथ जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शर्मा नन्द राम और जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

