13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायर्ड जवान की हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में 14 नवंबर को भूमि विवाद में भतीजे ने चाचा देवेंद्र नाथ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी सुगंधी देवी ने दो महिला सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

प्रतिनिधि, हसनपुरा/आंदर. थाना क्षेत्र के जयजोर गांव में 14 नवंबर को भूमि विवाद में भतीजे ने चाचा देवेंद्र नाथ तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक की पत्नी सुगंधी देवी ने दो महिला सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़िता ने आंदर पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपना फर्द बयान दिया है. बताया है कि 14 नवंबर को समय करीब 8:30 बजे जमीन विवाद को लेकर मेरे पति देवेन्द्र नाथ तिवारी को शुभम तिवारी पिता-स्व विश्वनाथ तिवारी, इन्दु देवी पति स्व विश्वनाथ तिवारी, शुभम तिवारी का सगा भांजा प्रिंस शुक्ला गाली-गलौज करते हुए मेरे आंगन में आकर मारपीट करने लगे, मैं और मेरी बहु बचाने के लिए गई तो हम दोनों को भी तीनों मिलकर मारपीट करने लगे. इस बीच शुभम की मां इन्दु देवी बोली कि देखते क्या हो मारो गोली, इन्दु देवी के इतना कहते ही शुभम तिवारी अपने कमर से पिस्टल निकालकर मेरे पति के सीने में गोली मार दिया.अगल-बगल के लोग दौड़े तो फायरिंग करते हुए सभी भाग गए. अपने पति को लेकर आस-पास के लोगों के सहयोग से आंदर अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस घटना में शुभम तिवारी का बड़े भाई दीपक तिवारी और उनकी पत्नी का भी हाथ है. सभी षड्यंत्र करके मेरे पति की हत्या कर दिया है. कट्टा व दो कारतूस के साथ आरोपित गिरफ्तार- आंदर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भतीजा शुभम कुमार तिवारी को उसके घर से दबोच लिया.वह पुलिस को देख कर सीढ़ी के सहारे भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने जब शुभम की तलाशी लिया तो उसके कमर से एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया. तत्पश्चात पुलिस ने हत्या का अभियुक्त शुभम तिवारी को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया.जहां कांड संख्या 314/25 के तहत अभियुक्त को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel