19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलमलिया हत्याकांड में 20 के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

.मलमलिया बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.रविवार को मृतक मुन्ना सिंह के भाई प्रमोद सिंह के आवेदन पर पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.वहीं, प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रतिनिधि, भगवानपुर हाट .मलमलिया बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड मामले में अब पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है.रविवार को मृतक मुन्ना सिंह के भाई प्रमोद सिंह के आवेदन पर पुलिस ने 20 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.वहीं, प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तारआरोपितों में मलमलिया के राजेश पटेल, अजय प्रसाद, विकास कुमार प्रसाद, भीम कुमार प्रसाद, बैजू प्रसाद, त्रिभुवन कुमार, नीतीश प्रसाद और शत्रुघ्न प्रसाद के नाम शामिल हैं.प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी सात गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. कन्हैया के प्राथमिकी पर आरोपितों की गिरफ्तारी हुई होती तो नहीं होती घटना मलमलिया चौक पर दिनदहाड़े हुए तिहरे हत्याकांड को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक कन्हैया सिंह ने कुछ दिन पहले ही आरोपितों के खिलाफ एक आवेदन थाना में दिया था,जिस पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी. जिसमें पिस्टल के बल पर मारपीट व अपहरण और वीडियो बनाने की बात कही गई थी. यदि पुलिस ने उस समय तत्परता दिखाई होती और आवेदन पर कानूनी कार्रवाई की होती, तो शायद यह बड़ी घटना नहीं घटती.स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने उस वक्त गंभीरता दिखाई होती और आरोपितों को धड़ पकड़ की होती, तो शायद इस दर्दनाक हत्याकांड को टाला जा सकता था. घटना स्थल सहित पीड़ित के गांव और आरोपित के गांव में एसडीओ, डीएसपी समेत जिले के कई वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel