प्रतिनिधि,सीवान.जीरादेई थाना क्षेत्र के पूर्वांचल टोला ठेपहा गांव में मंगलवार की सुबह एक पिता ने अपनी 14 साल की बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके बाद ट्रेन से कटकर आत्महत्या का प्रयास किया. घायल पिता अखिलेश कुमार का गांव के लोगों ने स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है. घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी है. घटना की सूचना पर जीरादेई पुलिस ने कमरे से राधिका कुमारी का शव व हत्या में प्रयुक्त कट्टा, दो गोली व चाकू बरामद किया है. बताया जाता है कि अखिलेश पुणे में लगभग तीन महीनों से काम कर रहा था. पड़ाेसियों ने बताया कि सोमवार को अखिलेश नयी दिल्ली अपनी बहन के पास गया और अपनी बेटी राधिका को अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर मंगलवार की सुबह में अपने गांव पहुंचा. राधिका अपनी बुआ के साथ ही रहती थी. बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह अखिलेश कुमार ने घर में सोते समय राधिका के सिर में कट्टा सटाकर गोली मार दी. उसने पुलिस को बताया की हत्या करने के बाद उसने पिस्तौल से स्वयं को भी गोली मारने का प्रयास किया, लेकिन फायर नहीं हुआ. इसके बाद अखिलेश ने फंदा लगा एवं चाकू से हाथ का नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया, फिर भी जब सफल नहीं हुआ, तो सुबह लगभग नौ बजे गांव के समीप से गुजर रही रेलवे लाइन पर पहुंचा तथा ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उसे यहां भी सफलता नहीं मिली तथा ट्रेन के झटके से लाइन के पास जख्मी हालत फेंका गया. अखिलेश का पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

