21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थाने में घुसकर थानाध्यक्ष से हाथापाई

चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर में बाइक की चालान काटने को लेकर थाने परिसर में घुस पुलिस पर हमला कर दिया. आरोप है कि घटना में हमलावरों ने ने केवल पुलिसकर्मी के साथ हाथापायी की बल्कि थानाध्यक्ष के गिरेवान में हाथ लगाते हुए उनसे भी उलझ गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हाजत में बंद कर दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ.

सीवान. चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर में बाइक की चालान काटने को लेकर थाने परिसर में घुस पुलिस पर हमला कर दिया. आरोप है कि घटना में हमलावरों ने ने केवल पुलिसकर्मी के साथ हाथापायी की बल्कि थानाध्यक्ष के गिरेवान में हाथ लगाते हुए उनसे भी उलझ गए. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हाजत में बंद कर दिया जिसके बाद मामला शांत हुआ. इधर घटना के बाद थानाध्यक्ष ने सात नामजद सहित चार पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रामपुर गांव निवासी निजामुद्दीन आलम, जुनेद आलम और इकबाल अंसारी के रूप में हुई है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया वही फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. क्या कहती हैं पुलिस- थानाध्यक्ष विजय रंजन ने अपने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि गुरुवार की शाम करीब आठ बजे कठलल पुल पर पुलिस बल के साथ वाहन चेकिंग कर रहा था तभी एक बुलेट बाइक पर दो व्यक्ति बिना हेलमेट के तेजी से चलाते हुए एम एच नगर की ओर से आ रहा था तभी साथ के पुलिसकर्मी के द्वारा उक्त बाइक को रुकवाया गया तभी उन दोनों ने बल के साथ उलझने लगा तभी बुलेट बाइक का फोटो लेते हुए थाना ग्रुप में फाइन हेतु भेजा गया तभी उन दोनों ने धमकी देते हुए कहा की चलो थाना पर आ कर बतलाते है. थानाध्यक्ष ने अपने लिखित बयान में बताया है कि समय करीब 9.10 बजे में वाहन चेकिंग एवं विशेष छापेमारी से थाना वापस आया ,करीव 9.30 बजे चार या पांच बाइक से 10 से 12 व्यक्ति थाना में प्रवेश किया एवं उसमें से कुछ बाइक को थाना में प्रवेश करवाया एवं कुछ बाइक को थाना के गेट के बाहर ही लगा कर उक्त सभी थाने में आकर हो हल्ला एवं गाली गलोज करने लगे एवं मेरे एवं उपस्थित पुलिस पदाधिकारी एवं बल के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त सभी व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ धक्का मुक्की करते हुए मेरा वर्दी का गिरेवान पकड़ कर खींचने लगे एवं जानलेवा हमला किया गया. इसी क्रम में मुझे और उपस्थित पदाधिकारी एवं पुलिस को चोट आई एवं उक्त व्यक्ति को भी चोट आई. जिस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ लोग भागने में सफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel