8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

57 पैक्स में जनवरी व फरवरी में होगा चुनाव

जिले के 57 पैक्स का चुनाव जनवरी और फरवरी माह में होने की उम्मीद है. चुनाव की तिथि नजदीक आने के कारण लोग सदस्य बनने के लिए आवेदन करने में जुटे हैं. साथ ही काफी संख्या में लोग आवेदन करने को लेकर जिला सहकारिता कार्यालय, सहायक निबंधक कार्यालय और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से संपर्क कर रहे हैं.

प्रतिनिधि, सीवान. जिले के 57 पैक्स का चुनाव जनवरी और फरवरी माह में होने की उम्मीद है. चुनाव की तिथि नजदीक आने के कारण लोग सदस्य बनने के लिए आवेदन करने में जुटे हैं. साथ ही काफी संख्या में लोग आवेदन करने को लेकर जिला सहकारिता कार्यालय, सहायक निबंधक कार्यालय और प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से संपर्क कर रहे हैं. चुनाव को लेकर अब तक मात्र नौ पैक्स ने ही प्रस्ताव उपलब्ध कराया है. प्रस्ताव नहीं देने वाले 48 पैक्स को जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने 48 घंटा का समय दिया है. इधर चुनाव की तिथि नजदीक आते ही सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है. अभी से ही लोग चुनाव लड़ने की मूड बनाने में जुट गए हैं. चुनाव को समय पर और व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जिन पैक्स और सहकारी समितियों का चुनाव 30 अप्रैल 2026 तक होना है. उनका पूरा प्रस्ताव और जरूरी कागजात 1 सितंबर 2025 तक निर्वाचन प्राधिकार की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाना था. लेकिन कई समितियों ने अब तक अपनी रिपोर्ट जमा नहीं की है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देश पर तथा जिला सहकारिता कार्यालय के पूर्व के पत्रों द्वारा सभी पदाधिकारियों को समय पर प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे.इसके बाद भी कुछ समितियों ने अपने स्तर पर कोई पहल नहीं की, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में देरी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी डीसीओ ने कहा कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य में देरी किसी भी हाल में स्वीकार नहीं की जाएगी. चुनाव प्रस्तावों को समय पर उपलब्ध न कराना, बिहार सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1935 की धारा 45 के तहत आदेश की अवहेलना माना जाता है. इससे न केवल चुनाव प्रक्रिया बाधित होती है, बल्कि यह भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में भी आता है. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र की समितियों से तुरंत संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि अगले 48 घंटे के भीतर सभी लंबित समितियों का चुनाव प्रस्ताव तथा आवश्यक कागजात कार्यालय में जमा हो जाएं. अगर निर्धारित समय में प्रस्ताव नहीं आता है तो संबंधित समिति पर अधिनियम के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई की अनुशंसा भेजी जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव से जुड़े हर दस्तावेज और प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और समयबद्ध होनी चाहिए. अधिकारी और समिति दोनों की जिम्मेदारी है कि वे कानून और दिशा-निर्देशों का पालन करें. देरी या आदेश की अवहेलना पर किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे चुनाव कार्य को गंभीरता से लें और समयसीमा के अंदर सभी जरूरी प्रस्ताव भेजकर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू बनाने में अपना योगदान दें. जिले में जनवरी और फरवरी माह में कुल 57 पैक्स का चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है। जिला सहकारिता विभाग के अनुसार जिन पैक्सों में चुनाव होना है, उनमें बसंतपुर प्रखंड के कुमकुमपुर, कन्हौली, राजापुर, सरेंया श्रीकांत और बसंतपुर पैक्स शामिल हैं। बड़हरिया प्रखंड में रसूलपुर, चौकी हसन, दिनदयालपुर, भोपतपुर, माधोपुर और सुन्दरपुर पैक्स का चुनाव होना है। महाराजगंज के जिगहरवा, पोखरा और रिसौरा पैक्स भी सूची में हैं। सिसवन प्रखंड के बघौना, कचनार, भागर और नयागांव पैक्स शामिल किए गए हैं। सीवान सदर में बाघड़ा पैक्स का चुनाव होना है। हसनपुरा प्रखंड के पकड़ी, रजनपुरा, अरण्डा, तेलकथू, शेखपुरा और हसनपुरा पैक्स भी चुनावी प्रक्रिया में होंगे। हुसैनगंज प्रखंड के खरसण्डा, बडरम, मडकन, छपिया बुजुर्ग, चांप और पश्चिमी हरिहॉस पैक्स का चुनाव प्रस्तावित है. भगवानपुर हाट में बिठूना पैक्स, जबकि पचरुखी में सुपौली, शंभोपुर और गोपालपुर पैक्स शामिल हैं। रघुनाथपुर में कुशहरा, पंजवार, संठी और खुजवा पैक्स का चुनाव होगा.दरौंदा प्रखंड में बगौरा, पिनर्थ खुर्द, रामगढ़ा और दरौंदा व्यापार मंडल शामिल हैं. दरौली के अमरपुर, चकरी और बलहू पैक्स, जीरादेई के मझवलिया, भरौली, छोटका मांझा और मियां के भटकन पैक्स, नवतन के मुरारपट्टी पैक्स, गुठनी के विश्वार व सोनहुला पैक्स तथा लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बलडीहा, डुमरा, जगतपुर और लकड़ी पैक्स में चुनाव निर्धारित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel