संवाददाता, लकड़ी नबीगंज. सोमवार की रात्रि थाना क्षेत्र के महुआरी बाजार पर हुई चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी गए आठ वीडियो कैमरा व दो ड्रोन कैमरा को बरामद करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार भी कर लिया है. साथ ही चोरी में प्रयुक्त गैस सिलिंडर व गैस कटर को भी अपने कब्जे में ले लिया है. गिरफ्तार चोर भगवानपुर थाना क्षेत्र के धर्मराज निवासी सैफ अली अंसारी और निहाल अंसारी हैं. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने बताया कि दुकानदार गोविंद कुमार एवं बगल के दुकानदार रामकुमार चौहान ने सीसीटीवी फुटेज में चोरों के चेहरे को देखते हुए बताया था कि दोनों दो दिन पहले से बाजार में देखें जा रहे थे. इसी आधार पर जांच करते हुए कांड के अनुसंधानकर्ता संजय कुमार धर्मराज पहुंचे. जहां पुलिस गाड़ी देखकर दोनों भागने लगे. जिसे जवानों ने पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में दोनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. एक के घर से वीडियो कैमरा एवं ड्रोन कैमरा बरामद हुआ. जबकि दूसरे के घर से गैस कटर और सिलेंडर बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि सैफ अली पूर्व में भी जेल जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

