महाराजगंज. ईद, चैती छठ एवं रामनवमी पर्व के अवसर पर शांति समिति से संबंधित बैठक अनुमंडल कार्यालय के सभागार में गुरुवार को आहूत की गयी. ईद, छठ एवं रामनवमी पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए सभी पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यों व राजनीतिक प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श किया गया. बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनिल कुमार ने की. बैठक में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ईद में नमाज की समय सारणी पर चर्चा हुई. इसके लिए 21 जगहों पर दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र की मस्जिदों में नमाज का समय सुनिश्चित करें. साथ ही एसडीओ ने चैती घाट को ले छठ घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं, रामनवमी को ले जुलूस पर चर्चा की गयी. बैठक में एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, इओ हरिश्चंद्र, बीडीओ विंदु कुमार, गोरेयाकोठी बीडीओ डां अभय कुमार, सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सर्किल इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार, सीओ पुनम दीक्षित, नगर भाजपा अध्यक्ष अमरजीत सिंह, शक्ति शरण, इं अशोक कुमार गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, नागमणि सिंह, गुडु सिंह, मुखिया कन्हैया राय, संजय बाबा, हरिशंकर आशीष, बृजेश पाठक व शैलु यादव आदि उपस्थित थे.
थाने में हुई शांति समिति की बैठक
हसनपुरा. एमएच नगर थाना परिसर में गुरुवार को ईद, चैती छठ और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने की, जबकि नेतृत्व थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने किया. बैठक में सभी पदाधिकारियों ने तीनों पर्व ईद, चैती छठ व रामनवमी आपसी सौहार्दपूर्वक मनाने की अपील की. बैठक में पदाधिकारी उपस्थित लोगों से उनके क्षेत्र की समस्याओं से अवगत हुए. कहा कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले लोगों को नहीं बख्शा जायेगा. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के अलावा गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

