13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अल्लाह की इबादत के साथ आज मनेगी ईद

चांद के दीदार के साथ ही ईद की तैयारी जोरों पर पर रही.सोमवार को ईद के अवसर पर ईदगाहों में नमाज अदा की जायेगी.इसको लेकर ईदगाहों की सफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य रविवार को भी चलता रहा.उधर ईद के मौके पर शांति व सौहार्द कायम रखने को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी मुकम्मल की गयी है.

प्रतिनिधि,सीवान. चांद के दीदार के साथ ही ईद की तैयारी जोरों पर पर रही.सोमवार को ईद के अवसर पर ईदगाहों में नमाज अदा की जायेगी.इसको लेकर ईदगाहों की सफाई से लेकर रंग रोगन का कार्य रविवार को भी चलता रहा.उधर ईद के मौके पर शांति व सौहार्द कायम रखने को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी मुकम्मल की गयी है. जिले में 424 स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी जगह-जगह तैनात रहेंगे. वही संवेदनशील जगहों पर जवानों को तैनात किया गया हैं .शहर के बड़ी मस्जिद ,शांति वटवृक्ष सहित अन्य मोहल्लों में पुलिस कैंप कर रही है. मस्जिद के आसपास अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती रहेगी. कमेटी के सदस्य ईदगाह परिसर में साफ-सफाई कराने के साथ ही रंगाई-पुताई भी कराने में लगे रहे. साथ ही नमाजियों के बैठने की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई..जिला साइबर सेल और सूचना व जनसंपर्क विभाग की सोशल मीडिया टीम 24 घंटे सक्रिय रहकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखेगी . 24 घंटे काम करेगा नियंत्रण कक्ष ईद को लेकर जिले की पल पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष पर्व की समाप्ति तक लगातार 24 घंटे कार्य करेगा. जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 06154-242000 है. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभार में वरीय उप समाहर्ता विकास कुमार हैं. डीएम एसपी ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए नियंत्रण कक्ष में दंगा नियंत्रण कंपनी, वज्रवाहन, अग्निशमन, आदि की तैनाती की गई है.शहर के नवलपुर ईदगाह में जीवन रक्षक दवा के साथ एक एंबुलेंस और चिकित्सक तैनात रहेंगे. साथ ही सदर अस्पताल और सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट मोड में रखा गया है. बाजार में खरीदारी को लेकर दिखा उत्साह सुबह से ही शहर के मुख्य बाजार में रेडीमेड दुकान, सेवई, फल व साज-सज्जा की दुकानों पर लोग पहुंचने लगे. हालांकि, दोपहर में धूप की तपिश तेज होने के साथ बाजार में भीड़ कम दिखाई दी. लेकिन, शाम होते ही बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने जमकर खरीदारी की. खासकर, कुर्ता पैजामा व सेवई की जमकर बिक्री हुई. बाजार में कुर्ता पैजामा विभिन्न क्वालिटी व रंग-बिरंग डिजाइन के मौजूद थे. भीड़ अधिक होने से लोग जाम से हलकान भी रहे. बाजार में लच्छा सेवई की मांग अधिक रही. हालांकि, मारूति व फेनी सेवई की भी लोगों ने जमकर खरीदारी की. सेवई के थोक विक्रेता आफताब कुरैशी ने बताया कि मारूति सेवई 140 रुपए प्रति किलो की दर से बिका, वहीं फेनी की कीमत 160 रुपए प्रति किलो रही. जबकि लच्छा सेवई सौ रुपए किलो की दर से बिकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel