13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विशिष्ट शिक्षकों की ईद रही फीकी

सीवान विशिष्ट शिक्षक आर्थिक तंगी की दौर से गुजर रहे है. इनकी होली के साथ ईद की खुशी भी फीकी रही. क्योंकि विभागीय उदासीनता व कर्मियों की कार्य शिथिलता की वजह से इनका तीन माह से वेतन नही मिल रहा है. इधर शिक्षक संघ इस मामले में विभाग को आड़े हाथ लिया है.

प्रतिनिधि, सीवान विशिष्ट शिक्षक आर्थिक तंगी की दौर से गुजर रहे है. इनकी होली के साथ ईद की खुशी भी फीकी रही. क्योंकि विभागीय उदासीनता व कर्मियों की कार्य शिथिलता की वजह से इनका तीन माह से वेतन नही मिल रहा है. इधर शिक्षक संघ इस मामले में विभाग को आड़े हाथ लिया है. जानकारी के मुताबिक जिले में आठ हजार से अधिक शिक्षकों की काउंसेलिंग सफलता पूर्वक की गई. इनमें से 7 हजार 585 शिक्षकों की ज्वाइनिंग विभाग द्वारा संपन्न हुई. वहीं तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद 6529 शिक्षकों का एचआरएमएस पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया पूर्ण हुई है. जो कुल शिक्षकों की संख्या का 86 फीसदी है. इनमें से मात्र 3623 शिक्षकों का ही जनवरी व फरवरी माह के वेतन का भुगतान हो सका है. जो मात्र 48 फीसदी है. पहले विभाग के आला अधिकारी यह कह रहे थे कि शिक्षकों द्वारा की गई त्रुटियों के चलते वेतन प्रक्रिया बाधित हो रही है. अब विभाग के कर्मी पोर्टल का सर्वर काम नहीं करने का हवाला दे रहे हैं. मालूम हो कि राज्य सरकार के नये नियम के तहत नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास कर विशिष्ट शिक्षक बने. इन शिक्षकों की नयी नौकरी एक जनवरी से मानी जा रही है. नियमानुसार नयी नौकरी में आने के बाद प्रान नंबर जरूरी होता है. इसके लिए शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है. आवेदन की जांच के बाद यह जिला शिक्षा पदाधिकारी के लॉगिंग पोर्टल पर जाता है. जहां से यह ट्रेजरी में जाता है. वहां मजूरी के बाद शिक्षकों को प्रान नंबर मिलता है. प्रान नंबर मिलने के बावजूद शिक्षकों को एचआरएमएस पर ऑनबोर्डिंग जैसी अन्य प्रक्रिया अधूरी रहने के कारण वेतन नहीं मिल सका है. न्यूनतम मूल वेतन पर शिक्षकों हो रहा भुगतान शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान में न्यूनतम मूल वेतनमान पर वेतन का भुगतान हुआ है. जिन 3623 शिक्षकों का पेमेंट हुआ है, उन्हें काफी कम वेतन मिला है. मूल वेतन 31470 के बदले 25 हजार वेतन का भुगतान हुआ है. शिक्षकों ने कहा कि शिक्षा विभाग ने शिक्षकों का वेतन निर्धारण ही नहीं कराया और सबसे न्यूनतम मूल वेतन पर ही भुगतान कर दिया. जिसके चलते सभी शिक्षकों को समान वेतन मिला है. 2022 में बहाल हुए शिक्षक और 2006 में बहाल शिक्षकों का वेतन एक समान हो गया है. इसे दूर किया जाना चाहिए. क्या कहते है अधिकरी 3623 विशिष्ट शिक्षकों के दो माह का वेतन मिल गया है. जबकि 19 सौ शिक्षकों के वेतन भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है. एचआरएमएस पोर्टल पर जिन शिक्षकों की डेटा ऑनबोर्डिंग हो गयी है, उनकी वेतन भुगतान की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. उन्हें वेतन रिलीज कर दिया जाएगा. अन्य की प्रक्रिया जारी है. अवधेश कुमार, डीपीओ, स्थापना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel