प्रतिनिधि,सीवान. वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक आशीष जैन ने सोमवार की अपराह्न में सीवान जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की.रेल प्रबंधक ने विशेष रूप से सर्कुलेटिंग एरिया में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही जहां रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है, वहां भी जाकर कार्य की गुणवत्ता और गति की जांच की.उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी विकास कार्यों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक मुकेश कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक संजय पांडे सहित कई रेल अधिकारी मौजूद रहे. रेल प्रबंधक ने कहा कि सीवान जंक्शन को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है और आने वाले समय में यात्री इसका लाभ उठा सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

