सीवान. शिक्षकों की समस्या निराकरण को लेकर प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार के प्रभावी रूप ये क्रियान्वयन नहीं होने पर डीपीओ स्थापना रजनीश कुमार झा ने चिंता व्यक्त किया है. साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को महीेने के प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार के संबंध में प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. डीपीओ ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला स्तर पर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की समस्याओं के संपादन हेतु शिक्षक दरबार प्रभावशाली तरीके से आयोजित करने तथा आयोजित शिक्षक दरबार में प्राप्त आवेदनों को क्रमांक अनुसार रजिस्टर का अनुपालन गुगल शीट पर उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है. बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि माह के प्रत्येक शनिवार को शिक्षक दरबार प्रभावशाली तरीके से आयोजित करते हुए शिक्षक दरबार से प्राप्त आवेदनों का अनुपालन प्रतिवेदन गुगल शीट में एवं विभाग द्वारा प्रदान किये गए प्रपत्र में उपलब्ध कराए. साथ ही आयोजित शिक्षक दरबार का फोटोग्राफ कार्यालय के वाटसएप ग्रुप में भी उपलब्ध करावें. इधर विभाग द्वारा जो जानकारी मांगी गयी है, उसमें प्राप्त परिवाद का प्रकार, प्राप्त परिवाद की संख्या, प्रखंड स्तर पर समाधान योग्य परिवाद की संख्या व जिला स्तर पर अग्रसारित परिवाद की संख्या शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

