19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉक्टरी समाज सेवा का है माध्यम: डीएम

डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को शहर के अस्पताल रोड पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि डॉक्टरी सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा और बदलाव लाने का माध्यम है

प्रतिनिधि,सीवान. डॉक्टर्स डे के अवसर पर मंगलवार को शहर के अस्पताल रोड पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि डॉक्टरी सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा और बदलाव लाने का माध्यम है.डॉक्टर बी.सी. रॉय, जिनकी स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है, उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में कार्य करना चाहिए. वक्ताओं ने कहा कि यह पूरे सीवान के लिए गर्व की बात है कि पहली बार एक डॉक्टर, हमारे जिले के जिलाधिकारी बने हैं. यह पूरे चिकित्सा समुदाय के लिए सम्मान और प्रेरणा की बात है. इस अवसर पर सीवान के अनेक प्रतिष्ठित डॉक्टर उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से डॉ. रामेश्वर कुमार सिंह, डॉ. दिनेश कुमार,डॉ. पंकज कुमार,डॉ. सौरभ कुमार सिंह, डॉ. अरिंदम मुखर्जी,डॉ. रोहन कुमार,डॉ. मुकेश कुमार,डॉ. परिंदा मुखर्जी,डॉ. मनोज कुमार,डॉ. रश्मि कुमारी,डॉ. अरुण कुमार,डॉ. अनवर,डॉ. प्रियांका,डॉ. मुराद अली,डॉ. मुमताज़,डॉ. जैनुद्दीन डॉ. नवीन,डॉ. अरुण कुमार,डॉ. मनोज कुमार, सहित अनेक वरिष्ठ व कनिष्ठ चिकित्सक शामिल रहे.कार्यक्रम में सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया गया और उनके समर्पण व सेवा के लिए आभार व्यक्त किया गया. इसके पश्चात केक काटकर डॉक्टर दिवस का उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का संचालन विकास सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel