सीवान. डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से भंटापोखर स्थित इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया. निरीक्षण का उद्देश्य वेयरहाउस में रखे इवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा करना था. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा वेयरहाउस में मौजूद सभी सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई. सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता का निरीक्षण किया गया तथा रिकॉर्डिंग व्यवस्था को भी परखा गया. सुरक्षा में तैनात पुलिस बल एवं कर्मियों से सतर्क एवं सजग रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया. डीएम ने वीवीपैट गोदाम की सुरक्षा के लिए निर्धारित मानकों के अनुसार की गई व्यवस्थाओं की भी सघन समीक्षा की और आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता से जुड़ा अहम विषय है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. निरीक्षण के बाद सुरक्षा व्यवस्था को संतोषजनक पाया गया और नियमित निरीक्षण जारी रखने के निर्देश दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

