प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर जोर शोर से शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों की टीम के साथ डीएवी उच्च विद्यालय-सह-राजकीय इंटर कॉलेज सीवान, डीएवी कॉलेज सीवान, वीएम हाई स्कूल सीवान व दारोगा राय कॉलेज सीवान परिसर में विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का भ्रमण कर वज्र गृह, मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर की तैयारी का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अक्षरशः पालन छोटे से बड़े सभी अधिकारी एवं कर्मी को करना है. उन्होंने कहा कि ब्रज गृह, मतगणना केंद्र एवं डिस्पैच सेंटर चुनावी प्रक्रिया के संवेदनशील और महत्वपूर्ण अंग हैं. डीएवी उच्च विद्यालय -सह- राजकीय इंटर कॉलेज सीवान एवं डीएवी कॉलेज सीवान का भ्रमण कर जिलाधिकारी ने प्रस्तावित मतगणना केंद्र की समस्त तैयारियों की समीक्षा की. कहा कि मतगणना केंद्र के निर्माण और व्यवस्थाओं में समयबद्धता, पारदर्शिता एवं सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना स्थल पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, अग्निशमन यंत्र एवं सीसीटीवी कैमरा की पर्याप्त और व्यवस्थित व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाय. इसके साथ ही मतगणना कक्ष में बैरिकेडिंग एवं प्रवेश की समुचित व्यवस्था, स्ट्रांग रूम में ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा तथा पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी की तैनाती, सभी गतिविधियों की निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरे से करने के साथ ही कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर आवश्यकतानुसार सभी निर्माण कार्य एवं व्यवस्थाएं समयबद्ध ढंग से पूर्ण करें. डिस्पैच सेंटर की स्थिति का लिया जायजा- जिलाधिकारी ने मतदान हेतु प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर की तैयारियों की स्थिति देखी तथा संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्था समयबद्ध रूप से मानक के अनुसार पूरा करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि डिस्पैच सेंटर पर आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा ताकि मतदानकर्मियों एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. वहीं उन्होंने पूरी सतर्कता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारी का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

