सीवान. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन, संशोधन और दावा-आपत्ति की प्रक्रिया के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर जिला समाहरणालय परिसर से मंगलवार को रवाना किया. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्वीप कोषांग के माध्यम से संचालित इन रथों के जरिए जिले के सभी निर्वाचकों से अपील की जाएगी कि एक अगस्त से एक सितंबर 2025 तक चल रहे विशेष कैंप के दौरान अपने-अपने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद या कार्यपालक पदाधिकारी के कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक स्व-घोषणा पत्र और आवश्यक दस्तावेज जमा कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ें, संशोधित करें या विलोपित कराएं. साथ ही, मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के बदलाव, स्थानांतरण या नाम जोड़ने के लिए मतदाता वोटर्स डाट ईसीआई डाट गवर्नमेंट डाट इन पोर्टल क भी उपयोग कर सकते हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची से विभिन्न कारणों से हटाए गए मृत, परमानेंट शिफ्टेड व अनुपस्थित मतदाताओं के नाम की सूची सभी मतदान केंद्रों पर प्रदर्शित किया गया है. इन शिविरों में जिले का कोई भी मतदाता किसी भी प्रकार के दावा-आपत्ति आवेदन पत्र, नए मतदाता पंजीकरण के लिए फार्म 6, मतदाता सूची में नाम विलोपन हेतु फार्म 7 और स्थानान्तरण, प्रविष्टियों में सुधार, पीडब्लूडी निर्वाचक के रूप में चिह्नित करने हेतु फार्म 8 एवं अन्य दस्तावेज समर्पित कर सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में आदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक दिन कार्य दिवस समाप्ति के पश्चात संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी का यह व्यक्तिगत दायित्व होगा कि प्राप्त सभी आवेदन पत्रों को विधानसभा वार/मतदान केंद्र वार अलग-अलग कर संबंधित को उपलब्ध कराएंगे. जिसका निष्पादन विहित प्रक्रिया के अनुसार संबंधित बीएलओ, एईआरओ, ईआरओ करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

