प्रतिनिधि, सीवान. परिवहन विभाग और डाकघर के बीच विवाद के कारण डेढ़ हजार लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस डाकघर में अटक गए हैं. पिछले दो महीने से डाकघर ने लाइसेंस भेजने की प्रक्रिया रोक दी है, जिससे आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस देरी का मुख्य कारण परिवहन विभाग द्वारा डाकघर का 12 से 13 लाख रुपये का बकाया भुगतान न करना बताया जा रहा है. बताया जाता है कि परिवहन विभाग द्वारा निर्गत की गई डीएल, आरसी सहित अन्य कागजात डाकघर के द्वारा लाइसेंस धारकों के पते पर उनके दस्तावेज पहुंचाने का काम किया जाता हैं. परिवहन विभाग ने डाकघर को बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, जिसके चलते डाकघर ने लाइसेंस भेजने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, यह बकाया राशि कई महीनों से लंबित है और अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इस विवाद का सबसे ज्यादा खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जिन लोगों ने नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है या पुराने लाइसेंस का नवीनीकरण कराया है. उन्हें अपने दस्तावेज समय पर नहीं मिल रहे. इससे कई लोगों को अपने वाहन चलाने में कानूनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एक लाइसेंस धारक, रमेश कुमार, ने बताया, मैंने तीन महीने पहले लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. लेकिन अभी तक मुझे मेरा लाइसेंस नहीं मिला. डाकघर और परिवहन विभाग के बीच विवाद का खामियाजा हम क्यों भुगतेंं. स्थानीय डाकघर के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि परिवहन विभाग के साथ कई बार बातचीत की गई. गुरुवार को भी संपर्क किया गया. लेकिन बकाया राशि के भुगतान को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला. उन्होंने कहा, हमें लाइसेंस डिलीवरी के लिए संसाधन और कर्मचारी चाहिए, लेकिन बिना भुगतान के यह संभव नहीं है. पन्द्रह सौ के करीब बोरा में पड़ा हैं लाइसेंस- एडीटीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि डाक विभाग द्वारा 10 सितंबर तक के बने तकरीबन 1500 डीएल और आरसी को रिसीव कर के कर्मचारी लेकर चले गए हैं. यदि भुगतान का मामला है तो उन्हें नहीं ले जाना चाहिए था. एग्रीमेंट का मामला है जो जल्दी पूरा हो जाएगा. काफी दिनों से डाकघर द्वारा लोगों तक डीएल और आरसी नहीं पहुंचने के कारण लोग अब परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं. जब इस मामले में प्रधान डाकघर के पोस्ट मास्टर संजीव कुमार सही से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ कहने से इनकार कर दिया. प्रतिदिन कार्यालय में हो रहा हैं हंगामा- इधर विभागीय पेच के कारण आम लोगों को काफी परेशान है. लोग अपनी दस्तावेज के लिए परिवहन कार्यालय पहुंच रहे हैं. जहां जमकर हंगामा कर रहे हैं. जिसके बाद कार्यालय के कर्मचारी उन्हें डाकघर भेज दे रहे हैं. वहां जाने के बाद डाकघर कर्मचारी उनके कार्यों का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. जिसके बाद वहां भी हंगामा हो रहा है. उसके बाद भी समाधान नहीं मिलने के कारण फिर वह पुन: वापस अपने घर लौट जा रहे हैं. कई लोगों ने तो अब उपभोक्ता फॉर्म का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है. बोलीं पदाधिकारी- इस मुद्दे को सुलझाने के लिए डाकघर के साथ बातचीत कर रहे हैं. जल्द ही लाइसेंस डिलीवरी की प्रक्रिया फिर से शुरू हो जाएगी. अर्चना कुमारी,एडीटीओ,सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

