सीवान. पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण केंद्र में चल रहे नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के मेस, बैरक व अन्य आवासीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण डीआईजी निलेश कुमार ने किया. इस दौरान एसपी मनोज कुमार तिवारी भी मौजूद रहे. सिपाहियों के रहने, खाने तथा दैनिक आवश्यकताओं से जुड़ी सुविधाओं की वस्तुस्थिति का आकलन किया गया तथा संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. पुलिस लाइन में महिला व पुरुष जवानों के परेड की सलामी डीआईजी ने ली. उन्होंने कहा कि महिला व पुरुष जवानों के लिए परेड सबसे जरूरी होता है . वह अनुशासन और कर्तव्य बोध का हिस्सा है. परेड से स्मार्टनेस बढ़ता है. जवानों को समय-समय पर परेड में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनका फिजिकल फिटनेस बना रहे. उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान और परेड में एक वर्दीधारी जवान केवल सावधान व विश्राम का परेड करना नहीं सीखते हैं बल्कि उन्हें कैसे वर्दी पहनना है, कैसे चलना है, कैसे बात करना है, कैसे अपने सीनियर को सम्मान देना है ये सारी बातें परेड से ही पता चलता है. परेड में समय-समय पर सभी पुलिस कर्मियों को भाग लेने की जरूरत है.सिपाहियों के लिए बनाए जा रहे भोजन को भी बारीकी से देखा गया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

