10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भक्तों ने देवाधिदेव महादेव का किया जलाभिषेक

देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ के अतिप्रिय सावन माह के पहले सोमवार को विभिन्न शिवालयों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही भक्तों की टोली विभिन्न शिवालयों पर पहुंचने लगी.पहली सोमवारी की पूजा को लेकर लोगों में गजब ही उत्साह नजर आ रहा था.

प्रतिनिधि, सीवान. देवाधिदेव बाबा भोलेनाथ के अतिप्रिय सावन माह के पहले सोमवार को विभिन्न शिवालयों पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. अहले सुबह से ही भक्तों की टोली विभिन्न शिवालयों पर पहुंचने लगी.पहली सोमवारी की पूजा को लेकर लोगों में गजब ही उत्साह नजर आ रहा था. सुबह से लेकर दोपहर तक बीस हजार से अधिक लोगों ने नगर के महादेवा स्थित शिवमंदिर में पूजा अर्चना करते हुये भगवान शिव के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. भक्तों की भीड़ शिवालयों में पहुंचने लगी और पंक्तिबद्ध होकर हर कोई पूजा कर रहा था. इस दौरान हरा,लाल पीले, गेरुआ वस्त्रों में विभिन्न रूप धारण कर भारी संख्या में भोलेनाथ को जलार्पण हेतु शिवभक्त बोल बम बोल बम जय शिव हर हर महादेव का जयकारा लगा माहौल को शिवमय किए हुए थे. जिले के सिसवन प्रखंड के मेहदार स्थित महेंद्रनाथ धाम,गुठनी प्रखंड के सोहगरा स्थित हंसनाथ धाम ,गोरेयाकोठी प्रखंड के हेयातपुर स्थित जंगली बाबा शिवमंदिर,जीरादेई प्रखंड के अकोल्ही स्थित अनंतनाथ धाम सहित अन्य जगहों पर भक्तों की भीड़ लगी रही. नदी तटों पर उमड़ी रही लोगों की भीड़ सावन माह के पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही लोगों की भीड़ नदी तट पर भी रहा. लोग सरयू नदी ,गंड़की नदी सहित अन्य नदियों में स्नान कर पूजा के लिए जल लेकर मेहदार और सोहगरा के लिए रवाना हुये. इसके लिए सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन स्थित घाट,नरहन घाट,दरौली प्रखंड मुख्यालय स्थित सरयू नदी का घाट सहित अन्य नदी तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिला. लोग गेरूआ रंग के कपड़े पहने हुये थे. वही मेहदार में लोगों ने मंदिर स्थित तलाब में ही स्नान कर पूजा अर्चना के लिए जल लेकर गये. फूलों और पूजा साम्रगी की जमकर हुई खरीदारी पहली सोमवारी को लेकर पूजा अर्चना के लिए लोगों ने बजारों में और मंदिर परिसर में लगी दुकानों से फूल,बेलपत्र व पूजन सामग्री की खरीदारी किया. इस दौरान हर चौक-चौरहा पर दुकान सजे थे. वही कांवर,लोटा,गेरूआ वस्त्र व अन्य सामग्री की खरीदारी लोगों ने किया. नगर के कसेरा टोली,सोनार टोली,थाना रोड़,राजेंद्र पथ,जेपी चौक सहित अन्य स्थानों पर दुकान सजे हुये है.वही कचहरी रोड में प्रसाद के दुकान सजा हुआ है. लोगों ने कचहरी दुर्गा मंदिर व बुढीया माई मंदिर में भी लोगों ने पूजा अर्चना किया. सुरक्षा में तैनात रहे जवान जिले के विभिन्न प्रमुख शिवालयों में सावन के सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. जहां भक्तों की सुरक्षा व सहायता के लिए पुलिस जवान तैनात रहे. यह जवान पूरे दिन भक्तों की सेवा में लगे रहे. इसके अलावा स्थानीय पुलिस पूरे दिन गश्ती करती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel