13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू मरीजों को मोतिहारी ब्लड बैंक से मिलेगा प्लेटलेट्स

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात में रहने वाले सीवान के दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.मलेरिया विभाग मरीजों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रहा है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सूचित किया है कि डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर मोतिहारी के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक, पुष्पांजलि ब्लड बैंक, या मोतिहारी ब्लड सेंटर से प्लेटलेट्स लेना होगा

प्रतिनिधि, सीवान. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात में रहने वाले सीवान के दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई है.मलेरिया विभाग मरीजों के संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रहा है. डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सूचित किया है कि डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ने पर मोतिहारी के इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ब्लड बैंक, पुष्पांजलि ब्लड बैंक, या मोतिहारी ब्लड सेंटर से प्लेटलेट्स लेना होगा. इस संबंध में बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी की परियोजना निदेशक डॉ. अनुपमा सिंह ने सीवान सहित सभी सिविल सर्जनों को पत्र के माध्यम से प्लेटलेट्स की उपलब्धता की जानकारी दी है. सदर अस्पताल ब्लड बैंक में ब्लड सेपरेटर की कमी सीवान ब्लड बैंक, रक्तदान और एक्सचेंज में बिहार में चौथे स्थान पर होने के बावजूद, यहां ब्लड सेपरेटर मशीन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 25 दिसंबर 2024 को बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अपर परियोजना निदेशक डॉ. एन.के. गुप्ता ने नवनिर्मित मॉडल सदर अस्पताल के ब्लड बैंक कक्ष का निरीक्षण किया था. उन्होंने घोषणा की थी कि ब्लड बैंक को जल्द ही पुरानी बिल्डिंग से नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाएगा और 2025 में ब्लड सेपरेटर मशीन स्थापित कर दी जाएगी. इसके लिए विभागीय स्वीकृति और राशि का आवंटन भी हो चुका है, और बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड को मशीन की खरीद की जिम्मेदारी दी गई थी.सात महीने बीत जाने के बाद भी नई बिल्डिंग में ब्लड बैंक के लिए आवश्यक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. इससे डेंगू मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए मोतिहारी जैसे अन्य शहरों पर निर्भर रहना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel