नौतन. प्रखंड कृषि कार्यालय पर शुक्रवार को महिला किसानों किसानों ने जमकर हंगामा किया. मसूर, सरसों एवं मटर के बीज नहीं मिलने को लेकर महिला किसानों ने कृषि कार्यालय पर प्रदर्शन किया. वहीं महिला किसानों का उग्र रूप देख सभी कर्मी कार्यालय छोड़कर फरार हो गए. रबी फसल की बुआई का मौसम शुरू होते ही मटर और सरसों के सब्सिडी वाले बीज लेने के लिए दूर-दराज के गांवों से सैकड़ों किसान रोज सुबह से शाम तक लाइन लगाए रहते हैं. इनमें सबसे ज्यादा महिला किसानों की संख्या है. अधिकांश किसानों को खाली हाथ भी लौटना पड़ रहा है. कृषि कार्यालय परिसर में सुबह दस बजे से ही किसानों की लंबी कतार लग जाती है. कई किसान इससे पहले ही पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं. शुक्रवार को भी महिला किसान कृषि कार्यालय पर पहुंचीं, लेकिन कृषि कार्यालय पर उपस्थित कर्मी जब बीज नहीं होने की बात कही, इसी पर महिला किसानों ने जम कर हंगामा प्रदर्शन करने लगी. उग्र रूप देख कार्यालय छोड़ सभी फरार हो गए. इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी जुनैद अख्तर ने बताया कि मट , सरसों, चाना, मसूर के बीज एक हजार किसानों के बीच वितरण कर दिया गया है. वहीं जब जब पूछा गया कि महिलाएं हंगामा कर रही थी तो सभी कर्मी फरार हो गए. प्रखंड कृषि पदाधिकारी जुनैद अख्तर ने कहा कि मुझे पता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

