10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खुशी के रिश्तेदारों को जान से मारने की धमकी

खुशी हत्याकांड में मुकदमा उठाने को लेकर खुशी के बुआ आरती देवी के परिवार को मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी 14 जुलाई को दोपहर में मिली. दो नंबरों से मिली जान से मारने की धमकी को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. सूचना मिलने पर जदयू नेता संजय कुशवाहा ने खुशी के बुआ के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया.

मैरवा. खुशी हत्याकांड में मुकदमा उठाने को लेकर खुशी के बुआ आरती देवी के परिवार को मोबाइल फोन से जान से मारने की धमकी 14 जुलाई को दोपहर में मिली. दो नंबरों से मिली जान से मारने की धमकी को लेकर एक बार फिर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. सूचना मिलने पर जदयू नेता संजय कुशवाहा ने खुशी के बुआ के घर पहुंचकर घटना की जानकारी लिया. मंगलवार को संजय कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण सहित खुशी के बुआ को लेकर थाना पहुंचकर आवेदन दिलवाया. इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी भरत साह और एसडीपीओ से दोनों नम्बरों की जांच कर धमकी देने वाले को अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया है. उन्होंने यह भी कहा कि खुशी की हत्या करने वाले दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं. घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस दोनों अभियुक्तों गिरफ्तार नहीं कर पायी है. खुशी के बुआ के परिवार को धमकी मिलने के बाद पूरा परिवार भयभीत है. उन्होंने पुलिस से परिवार को सुरक्षा दिलाने की मांग किया है. बताते चले कि 2 जुलाई को खुशी को स्कूल से अपहरण कर यूपी के बनकटा थाना क्षेत्र के जंजीहरा गांव के समीप उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया था. जहां पुलिस ने अनुसंधान करते हुए इस मामले में खुशी के चाचा और चाची और उसके भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरार दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करने में जुटी हुई है. थाना प्रभारी भरत साह ने धमकी का आवेदन मिलते ही मोबाइल नंबर का सीडीआर निकालने के लिए टेक्निकल टीम को भेज दिया है. लोकेशन सर्च होते ही धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel