सीवान. होली पर्व में दूसरे प्रदेशों में काम करने वाले परदेसी अपने घरों को लौट रहे हैं, लेकिन ट्रेनों के लेट चलने का कारण होली में घर आने वाले यात्री परेशान हैं. नयी दिल्ली से दरभंगा को जानेवाली 02570 स्पेशल ट्रेन एवं नयी दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी को जाने वाली 12524 ट्रेन लगभग 13 घंटे लेट से सीवान पहुंची. वहीं अमृतसर से सहरसा को जानेवाली 12204 गरीब रथ चार घंटे, 02564 क्लोन स्पेशल 9 घंटे, 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस पांच घंटे, 04414 स्पेशल ट्रेन 7 घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति एक घंटा, 14618 जनसाधारण एक्सप्रेस एक घंटा एवं 11123 ग्वालियर एक्सप्रेस एक घंटा लेट से सीवान पहुंची. सीवान जंक्शन से गुजरने वाली प्राय: सभी ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरकर आ रही है. अपने घर लौटने वाले रेल यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि ट्रेनों के साधारण व आरक्षित बोगी में अंतर नजर नहीं आ रहा है. होली को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की संख्या को देखते हुए बहुत कम होली स्पेशल ट्रेन चलायी है. आरक्षण बोगी में फर्श पर सो कर तथा डिब्बों के पायदान पर बैठकर रेलयात्री अपनी यात्रा को पूरा कर रहे हैं. जनसेवा व जनसाधारण ट्रेनों के शौचालयों में भी बैठकर यात्री अपने घरों को लौट रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब 15 हजार से लेकर 17 हजार रेलयात्री प्रतिदिन सीवान जंक्शन पर अपनी यात्रा को खत्म कर रहे हैं. सीवान आने वाली प्रमुख ट्रेनों में है नो रूम की स्थिति है. होली में आने के लिए जिन लोगों ने समय से ट्रेनों का आरक्षण टिकट ले लिया है वे तो बड़े आराम के साथ यात्रा कर अपने घरों को लौट रहे हैं, लेकिन जिनको अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है वे लोग जेनरल बोगी में यात्रा कर अपने घरों को लौट रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

