10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस ने किया रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण

मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सिसवन के रेफरल अस्पताल का मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. श्री निवास प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक एक-एक विभाग में पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी व उपस्थिति की भी जानकारी ली.

सिसवन. मरीजों को गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सिसवन के रेफरल अस्पताल का मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. श्री निवास प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक एक-एक विभाग में पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जानकारी व उपस्थिति की भी जानकारी ली. इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे सीएस ने अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने व बिचौलियों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कही. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए गार्ड व चतुर्थवर्गीय कर्मियों को इसकी जिम्मेवारी सौंपने की बात कही. सूत्रों के माने तो सीएस स्थानीय लोगों के शिकायत पर अस्पताल के औचक निरीक्षण में पहुंचे थे. सीएचसी में हुआ स्टॉप डायरिया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने स्टॉप डायरिया का उद्घाटन किया.विदित हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्मी, लू, मौसम परिवर्तन, प्राकृतिक आपदा आदि के कारण बच्चो में होने वाले दस्त व डिहाइड्रेशन से बचाव के लिए 15 जुलाई से 15 सितंबर तक स्टॉप डायरिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है.इस कार्यक्रम में आशा अपने-अपने क्षेत्रों में शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को ओआरएस का एक पैकेट, जिंक का 14 टैबलेट व विटामिन ए का खुराक दिया जाना है.इस मौके पर आइसीएमओ डॉ प्रभात कुमार द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन बच्चो को ओआरएस व जिंक की गोलियों वितरण कर किया गया. उद्घाटन के दौरान बीएचएम अंजनी कुमार, बीएमडब्ल्यू स्मृति रंजन वर्मा, फार्मासिस्ट अरशद अली, यूनिसेफ के बीएमसी फैसल ,काउंसलर नीलोत्तम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel