प्रतिनिधि, हसनपुरा.एमएच नगर थाना के मलाहीडीह निवासी देवनाथ राम के 40 वर्षीय पुत्र व सीआरपीएफ के जवान राजू राम की बुधवार की पूर्वाह्न करीब 12 बजे जम्मू कश्मीर स्थित अस्पताल में निधन हो गया. निधन की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवान को ब्लड कैंसर था.जिसका उनको क्षणिक भी अहसास नहीं था.इधर मंगलवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर उनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.जहां इलाज के दौरान निधन हो गया.दिवंगत के दो पुत्र व एक पुत्री है.घटना के बाद मृतक की पत्नी लक्ष्मीना देवी सहित सभी बच्चों का रो रोकर हाल बुरा हो गया है. जवान का पार्थिव गुरुवार को पैतृक गांव मलाहीडीह पहुंचेगा. मारपीट के छह आरोपित गिरफ्तार बड़हरिया.थाना क्षेत्र के औराई मारपीट में नामजदों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.विदित हो कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. एक पक्ष ने 39 लोगों को नामजद किया है तो दूसरे पक्ष ने 42 लोगों को नामजद किया है. पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों की गिरफ्तारी की तो दूसरे पक्ष के एक नामजद की गिरफ्तारी हुई है.थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस औराईं मारपीट कांड के नामजदों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

