9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा पंडालों में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

बसंतपुर मुख्यालय मे महा सप्तमी के दिन सोमवार को शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा.

प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर मुख्यालय मे महा सप्तमी के दिन सोमवार को शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा का पट खुलते ही भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मुख्यालय के लालबाबा शिव मंदिर परिसर में जय मां दुर्गा पूजा समिति, सब्जी मंडी के श्री दुर्गा पूजा समिति, चांदनी चौक के तूफान दुर्गा पूजा समिति, जलेबिया समिति के नवयुवक बाल दुर्गा पूजा समिति, कचहरी के दुर्गा पूजा समिति, शांति मोड़ के बोलबम दुर्गा पूजा समिति, पुरानी बाजार के पूजा पंडाल व दुर्गा मंदिर के अलावे ग्रामीण क्षेत्र के पंडालों में श्रद्धालुओं का जत्था मां दुर्गा के अलौकिक रूप का दर्शन कर पूजा-अर्चना में लीन हो गया. . थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने पुरानी बाजार के दुर्गा मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहीं प्रखंड के सिपाह, कन्हौली, शहरकोला, बसावं, जानकीनगर, खोड़ीपाकड, सोहिलपट्टी, जानकीनगर बाहर समेत अन्य गांवों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के समीप पट खुलते ही भक्तों की भीड़ दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए जुट गई. जयकारों के साथ मंगल गान शुरू लकड़ी नबीगंज. सोमवार को महासप्तमी पर प्रखंड क्षेत्र के महुआरी, गोपालपुर, बसौली, नबीगंज, मदारपुर, खवासपुर, डुमरा सहित अन्य जगहों पर माता रानी के पूजा पंडालों में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पट खुलते ही मंगल गान शुरू हो गए. पडौली में आचार्य मुरारी शरण त्रिपाठी ने पूजा कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel