21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने यात्री का मोबाइल छीना

मंगलवार को अपराह्न में गुवाहाटी से जम्मूतवी को जानेवाली 15651 ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री का अपराधियों ने सीवान मालगोदाम के समीप झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया. सूचना मिलने पर आरपीएफ ने रेल यात्री की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.

प्रतिनिधि, सीवान. मंगलवार को अपराह्न में गुवाहाटी से जम्मूतवी को जानेवाली 15651 ट्रेन से यात्रा कर रहे एक यात्री का अपराधियों ने सीवान मालगोदाम के समीप झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया. सूचना मिलने पर आरपीएफ ने रेल यात्री की निशानदेही पर घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में यूपी के शाहजहांपुर जिले के निगोई थाने के बलरामपुर निवासी संजय मारवाड़ी न खैम सिंह शामिल है. आरपीएफ निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि छपरा जिले के जलालपुर थाने के बेलकुंडा निवासी निलेश कुमार लोहित एक्सप्रेस से छपरा से सीवान आ रहा था. सीवान मालगोदाम के पास लोहित एक्सप्रेस में अपराधियों ने गेट पर मोबाइल फोन से बात कर रहे रेल यात्री नीलेश कुमार का मोबाइल फोन झपट्टा मारकर नीचे गिरा लेकर फरार हो गया सीवान जंक्शन पर ट्रेन पहुंचने के बाद यात्री द्वारा आरपीएफ को सूचना दी गई. आरपीएफ ने त्वरित करवाई कर घटना में संलिप्तअपराधियों को यात्री की निशानदेही पर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि पुलिस के भय से रेअपराधियों ने मोबाइल झाड़ियों में छिपा दिया गया .अपराधियों को पकड़ने में सउनि नन्द किशोर सिंह, सउनि शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, विजय यादव, परमेन्द्र राय, सअनि धनंजय पासवान, कुमार प्रवीण आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel