प्रतिनिधि, दरौंदा. छपरा सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर थाना क्षेत्र ढोलकिया पुल के समीप मंगलवार की देर शाम एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मी से नकद सहित टैब, मोबाइल छीन लिया. इस संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मी राजेश यादव सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा में ग्रुप लीडर के यहां बैठक कर वहां नौ महिला सदस्यों से दस हजार तीन सौ, उसी गांव में आशा देवी के घर के पास समूह के नौ महिलाओ से छह हजार छह सौ पचपन रुपया, अठड़िला में चौदह महिलाओं से पंद्रह हजार छह सौ पैसठ रुपया, न्यू अठड़िला से आठ सदस्य से दस हजार दो सौ रुपया, भीउरी से सात सदस्य से बारह हजार एक सौ रुपया टोटल 54,620 रुपया पैसा वसूल कर ऑफिस जा रहा था. इस बीच पीछा करते ढोलकिया पुल के समीप आगे मोटर साइकिल को घेर लिया. उसके बाद एक अपराधी ने पिस्टलर कनपटी पर तान दिया. गाड़ी की चाभी से डिक्की खोलकर डिक्की में रखे सभी रुपये, टैबलेट एवं मोबाइल छीनकर छपरा के तरफ भाग गए. इसके बाद फाइनेंस कर्मी थाना पहुंचकर पुलिस के समक्ष फर्दबयान दिया. इसके बाद पुलिस ने थाना कांड संख्या 350/25 में केस दर्ज कर लिया है. जिसके बाद थाना विकास कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की गहनता से जांच किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

