13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्रकारिता में विश्वसनीयता अनिवार्य

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना था. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में जिले के पत्रकारों ने अपनी अपनी बातें रखी. संगोष्ठी में यह निष्कर्ष यह निकला कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है.

प्रतिनिधि, सीवान. राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर रविवार को सूचना और जनसंपर्क कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय बढ़ती गलत सूचनाओं के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना था. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में जिले के पत्रकारों ने अपनी अपनी बातें रखी. संगोष्ठी में यह निष्कर्ष यह निकला कि पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है. इस बात पर भी बल दिया गया कि आज के डिजिटल युग में तीव्र गति से सूचनाओं के प्रसार के बीच तथ्य की सटीकता के प्रति हर स्तर पर संजीदगी एक अनिवार्य तथ्य है. संगोष्ठी में सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि सनसनी फैलाने के चक्कर में सूचनाओं की पड़ताल ठीक से नहीं की जा रही है. तेजी से प्रसारित गलत सूचनाओं का नकारात्मक प्रभाव समाज पर हो रहा है. जिससे पत्रकारिता के प्रति विश्वास पर भी असर पड़ रहा है. मीडिया के सभी आयामों प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को फैक्ट चैकिंग पर अवश्य ध्यान देने पर जाेर दिया गया. यह सलाह भी आई कि खबरों में वैल्यू एडिशन की प्रक्रिया के महत्व और कंटेंट क्रिएटर और पत्रकारिता के बीच के अंतर को समझे व जाने तथा पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों के परिपालन की आवश्यकता को भी समझे. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने इस बात पर बल दिया कि पत्रकारिता समाज में बेहद सकारात्मक भूमिका निभाती है.इसलिए पत्रकारों को पत्रकारिता की विश्वसनीयता को कायम रखने के लिए धैर्य, परिश्रम, सकारात्मकता पर बल देना चाहिए. संगोष्ठी में मिथिलेश सिंह, नीरज पाठक, अरविंद सौरभ, मनीष गिरी, मणिकांत कुमार, आशुतोष कुमार अभय, नवीन सिंह परमार, समरेंद्र ओझा, रितेश कुमार, मो. फहीम खान, अरविंद सिंह, सैयद आरिफ हसनैन, मंसूर आलम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel