13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माले के प्रखंड कार्यालय में तोड़फोड़

रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के शिवपूर मठिया के समीप स्थित भाकपा माले के प्रखंड कार्यालय पर तोड़फोड़ व जान मारने की धमकी के मामले में तीन नामजद समेत आधा दर्जन लोगों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है.तोड़फोड़ की घटना के बाद माले कार्यकर्ताओ में आक्रोश है.घटना की सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुट गयी है.

प्रतिनिधि,मैरवा.रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के शिवपूर मठिया के समीप स्थित भाकपा माले के प्रखंड कार्यालय पर तोड़फोड़ व जान मारने की धमकी के मामले में तीन नामजद समेत आधा दर्जन लोगों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज की है.तोड़फोड़ की घटना के बाद माले कार्यकर्ताओ में आक्रोश है.घटना की सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने घुस कर कार्यालय में तोड़फोड़ किया.घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अमरजीत कुशवाहा ने थाना प्रभारी को फोन कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस मामले में भाकपा माले सचिव मुकेश कुशवाहा ने तीन नामजद सहित आधा दर्जन से अधिक अज्ञात को आरोपित किया है.जिसमें मझौली रोड के बिट्टू सिंह कुशवाहा, बैकुंठछापर के राकेश कुशवाहा, बडगांव घुघा टोला के क्लीन्द्र सिंह है. पार्टी ने कार्यालय में तोड़फोड़ तथा पार्टी फंड का 25 हजार रुपये गायब करने का आरोप लगाया है.उधर कहा जा रहा है कि यह घटना विधानसभा चुनाव के बाद आये परिणाम को लेकर दो पक्षों में पूर्व में हुए विवाद से जुड़ा हुआ है. जदयू नेता के शिकायत पर मारपीट की प्राथमिकी मैरवा.जदयू नेता राकेश कुशवाहा के आवेदन पर पुलिस मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है.इसमें भाकपा माले के योगेंद्र कुशवाहा सहित दो को आरोपित किया गया है.बताया जाता है कि यह घटना 14 नवंबर की रात की है. राकेश कुशवाहा ने कहा कि घटना की शाम को करजनिया गांव से अपने घर बैकुंठछापर आने के दौरान योगेंद्र कुशवाहा , अमित साह, मुटुर सिंह ने तीनों मिलकर गाली गलौज के साथ मारपीट कर सोने का अंगूठी , चैन और मोबाइल छिनने लिये.पुलिस को आवेदन मिलने के बाद मुदकमा दर्ज कर आरोपितों के गिरफ्तारी में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel