13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतों की गिनती

. मतगणना कार्य शत-प्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जहां मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.

सीवान. मतगणना कार्य शत-प्रतिशत सही एवं त्रुटिरहित ढंग से संपन्न कराने को लेकर जहां मतगणना पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर दंडाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने बताया कि मतों की गणना 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से शहर के डीएवी पीजी कालेज व डीएवी उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कालेज में होगी. बताया कि 105 सीवान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 107 दरौली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 108 रघुनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 109 दारौंदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 110 बड़हरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतोंं की गणना डीएवी कालेज में की जाएगी.वहीं 106 जीरादेई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, 111 गोरेयाकोठी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं 112 महाराजगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतों की गणना डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कालेज में होगी. जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के अवसर पर जिले में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. सुबह छह बजे से जांंच के बाद मतगणना केंद्र में दिया जायेगा प्रवेश- अभ्यर्थी, मतगणना अभिकर्ता, निर्वाचन अभिकर्ता सुबह छह बजे से डीएवी कालेज व डीएवी हाईस्कूल सह इंटर कालेज परिसर में प्रवेश कर सकते हैं. खैनी, तंबाकू, सिगरेट, कैंची, चाकू, चाभी रिंग, माचिस, मोबाइल, मेटल का कोई भी अन्य सामान आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इसकी जांच फ्रिस्किंग गेट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी द्वारा सुक्ष्मतापूर्वक की जाएगी.साथ हीं ईटीपीबीएस मतगणना में लगे मतगणना पर्यवेक्षक को मोबाइल फोन एवं कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के मोबाइल फोन को डीएवी कालेज स्थित कंट्राेल रूम तक तथा मीडिया कर्मी के मोबाइल फोन को मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जाने की अनुमति होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel