15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अध्यापकों की आज और कल होगी काउंसेलिंग

बीपीएससी अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों की काउंसेलिंग 20 और 21 नबम्बर को होगी. इस संबंध में डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देश दिया है. डीइओ ने कहा है कि प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने इस संबंध में 13 नबंबर को पत्र भेजा है.

सीवान. बीपीएससी अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों की काउंसेलिंग 20 और 21 नबम्बर को होगी. इस संबंध में डीईओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने निर्देश दिया है. डीइओ ने कहा है कि प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने इस संबंध में 13 नबंबर को पत्र भेजा है. बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन सख्या 23/2023 एवं 26/2023 के परिपेक्ष्य में प्राथमिक विद्यालयों के विद्यालय अध्यापक पद के लिए आयोजित परीक्षा में अनुशंसित एवं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जाना है. काउंसलिंग के सफल संचालन के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वेरिफिकेशन डीईओ स्थापना शाखा में किया जाएगा. वेरिफिकेशन प्रतिदिन पूर्वाहन नौ बजे से प्रारंभ कर पांच स्लॉट में संपादित किया जाएगा. सम्पूर्ण प्रमाण-पत्र सत्यापन प्रक्रिया के सफल संचालन की जिम्मेदारी डीपीओ स्थापना और स्थापना कार्यालय के लिपिक सुधीर कुमार सिंह की होगी. 371641 किसानों के खाते में सम्मान निधि की 74.73 करोड़ हस्तांतरित सीवान. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का आयोजन जिला कृषि विभाग कार्यालय में हुआ. इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में पदाधिकारियों सहित लाभार्थियों ने कार्यक्रम का प्रसारण देखा. इस दौरान जिले के तीन लाख 71 हजार 641 पंजीकृत किसानों के बैंक खाता में डीबीटी के माध्यम से 21 किस्त की 74.73 करोड़ रूपये हस्तांतरित किया गया. एओ ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 2019 से जारी इस योजना के तहत दो हजार रूपये की धनराशि सीधे पंजीकृत किसानों के बैंक खाते में भेजी जाती है. जिसका उपयोग किसान बंधु आवश्यक कृषि इनपुट यथा बीज, खाद, छोटे यंत्र आदि की खरीदारी कर कृषि में सहयोग पाते हैं. डीएओ ने कहा कि यह योजना किसानों की आर्थिक मजबूती में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है और खेती को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है. इस दौरान विशेषज्ञों ने आधुनिक कृषि तकनीकी, प्राकृतिक खेती, जैविक खेती, वैज्ञानिक ढंग से सब्जी उत्पादन और पोषण युक्त आहार के महत्व पर जानकारी दी.मौके पर आत्मा के परियोजना उप निदेशक केके चौधरी, प्रधान लिपिक अजय कुमार यादव, राममनोहर कुमार, अफजल अहमद, संदीप प्रसाद सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel