21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिसवन ढाला पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू

शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से सिसवन ढाला पर लगने वाले भीषण जाम से अब जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. बुधवार को सीवान रेलवे स्टेशन के पूरब 91ए सिसवन ढ़ाला पर 92.16 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

प्रतिनिधि, सीवान.शहरवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से सिसवन ढाला पर लगने वाले भीषण जाम से अब जल्द ही मुक्ति मिलने वाली है. बुधवार को सीवान रेलवे स्टेशन के पूरब 91ए सिसवन ढ़ाला पर 92.16 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस पुल के बन जाने से शहर के दक्षिणी हिस्से और आसपास के इलाकों से आने-जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी. इस ओवरब्रिज की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान की थी. इसके बाद विभागीय प्रक्रिया पूरी कर अब निर्माण की शुरुआत हो गई है. जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसका शिलान्यास भी करने वाले हैं.शहर में हर दिन जाम से परेशान लोग अब राहत की सांस ले रहे हैं. खासकर सिसवन, हसनपुरा, हुसैनगंज जैसे इलाकों के लोग जो रोजाना शहर आते हैं,उन्हें इस पुल से बड़ी सहूलियत मिलेगी.अभी तक दिनभर इस ढाले पर जाम लगता रहता था जिससे छात्र, मरीज और नौकरीपेशा लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत होती थी. कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती थी जिससे गंभीर मरीजों की जान को खतरा होता था.ओवरब्रिज के निर्माण के लिए चिन्हित जमीन पर बनी अवैध दुकानों को हटाने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी.नगर परिषद ने बताया कि लगभग 109 दुकानें ओवरब्रिज के निर्धारित एलाइनमेंट में आ रही हैं जिन्हें हटाने को लेकर चिन्हित किया गया है और अभियान की तैयारी चल रही है.नगर परिषद के अनुसार इस अभियान में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी और ब्रिज निर्माण में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी. लोगों से भी अपील की गई है कि शहर के हित में सहयोग करें ताकि यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट समय पर पूरा हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel