प्रतिनिधि,सीवान.गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर से फखरूद्दीनपुर तक जाने वाली मुख्य सड़क का ग्रामीण कार्य विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया है. जिससे इलाके के लोगों को बरसात में होने वाली जलजमाव और दुर्घटनाओं से राहत मिलने की उम्मीद है.यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर थी.खासकर जगदीशपुर,सानी बसंतपुर, संग्रामपुर, कला डुमरा, करतारपुर,पचपकड़िया और चौकी हसन गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी दिक्कत होती थी. इस मुद्दे पर जब प्रभात खबर ने 19 जुलाई के संस्करण में ‘जगदीशपुर-फखरूद्दीनपुर सड़क पांच वर्षों में हुई जर्जर, आये दिन हो रही हैं दुर्घटनाएं’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की तो प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया. ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता बैकुंठनाथ चतुर्वेदी के नेतृत्व में कार्य शुरू कराया गया है.जगह-जगह सड़क निर्माण के लिए सामग्री गिराई जा रही है इस सड़क का शिलान्यास उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह के द्वारा किया गया था. बावजूद इसके, संवेदक ने कई महीनों तक काम शुरू नहीं किया, जिससे लोगों में काफी नाराजगी थी. प्रभात खबर की खबर छपने के बाद विधायक देवेशकांत सिंह ने इस मुद्दे को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में भी जोरदार तरीके से उठाया उन्होंने कहा कि टेंडर फाइनल होने के बावजूद संवेदक जानबूझकर कार्य में देरी कर रहे हैं जिससे जनता परेशान हो रही है. विधायक ने इसे जनहित से जुड़ा अति आवश्यक कार्य बताया.कनीय अभियंता बैकुंठनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है और इसे समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा. संवेदक ने भी मशीन और मजदूर लगाकर काम शुरू कर दिया है.सड़क पर काम शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.उन्होंने प्रभात खबर, जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों का आभार जताया है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

