20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पॉपुलेशन मैपिंग की समीक्षा में देरी पर जतायी चिंता

मंगलवार को सीडीओ कार्यालय में सामुदायिक सलाहकार समिति की बैठक में जिले में चल रहे प्रोग्रामैटिक पॉपुलेशन मैपिंग साइज एस्टीमेशन राउंड-2 कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह एचआइवी सह एड्स नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने की.

प्रतिनिधि,सीवान. मंगलवार को सीडीओ कार्यालय में सामुदायिक सलाहकार समिति की बैठक में जिले में चल रहे प्रोग्रामैटिक पॉपुलेशन मैपिंग साइज एस्टीमेशन राउंड-2 कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह एचआइवी सह एड्स नोडल अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में कुल 40 निर्धारित स्थानों पर पॉपुलेशन मैपिंग होनी थी.लेकिन अब तक नारायणी सेवा संस्थान द्वारा केवल 29 स्थानों पर ही कार्य पूरा किया गया है. इसके अलावा, सभी 19 प्रखंडों में विशेष मैपिंग की जानी थी, जिसमें से मात्र 8 स्थानों पर ही मैपिंग का कार्य हुआ है. इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉ. कुमार ने शेष 29 व विशेष 30 स्थानों पर शीघ्र मैपिंग पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया. उन्होंने एनजीओ टीआइ टीम को निर्देशित किया कि वे हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जाकर शत-प्रतिशत डेटा संग्रह सुनिश्चित करें, ताकि वास्तविक स्थिति का सही आकलन किया जा सके.बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी वाइआरजी केयर के टेक्निकल एक्सपर्ट अजय कुमार बरनवाल ने कहा कि टीआइ कर्मी अपने-अपने हॉटस्पॉट पर जाकर सावधानीपूर्वक डेटा एकत्रित करें, जिससे समय पर समस्याओं का समाधान हो सके.उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल टीम को सूचित किया जाए. आइसीटीसी काउंसलर विभूति शरण ने बताया कि जिले में बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति से संबद्ध टीआई नारायणी सेवा संस्थान उच्च जोखिम समूहों के बीच कार्यरत है और उसी के माध्यम से पॉपुलेशन मैपिंग की जा रही है. इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग नेशनल एड्स कंट्रोल सोसाइटी तथा राज्य एड्स नियंत्रण समिति के प्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है, जो समय-समय पर फिजिकल वेरिफिकेशन भी कर रहे हैं.बैठक में अधिकारियों ने प्रोग्राम की प्रगति को समय पर पूरा करने तथा डेटा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया. बैठक में नारायणी सेवा संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर अनिल कुमार सिंह एवं डॉक्टर सुरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel