27.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुनरीक्षण कार्य को तय समय में पूरा करें: डीएम

सीवान. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला पदाधिकारी- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का समीक्षा की

प्रतिनिधि, सीवान. सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिला पदाधिकारी- सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा जिले के सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का समीक्षा की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के सत्यापन और अद्यतन कार्य की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), बीएलओ पर्यवेक्षक और नगर परिषद के अंतर्गत कार्यरत सभी संबंधित कर्मी उपस्थित रहें. जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची के निर्माण कार्य हेतु गंभीरता से कार्य सुनिश्चित करने हेतु सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे नामों का दोहराव, मृत या अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाना और नए योग्य मतदाताओं का पंजीकरण, विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है. बीएलओ पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी. बैठक में मतदाता सूची के डिजिटलीकरण,ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और तकनीकी सहायता जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई. जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एनआइसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में जिला के सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने पूरे टीम के साथ उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स

चिराग पासवान की पॉलिटिक्स को बिहार में कौन दे रहा चुनौती?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel