गुठनी. थाना परिसर में रविवार के शाम मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से मैरवा 2 एसडीपीओ गौरी कुमारी, मैरवा प्रभाग इंस्पेक्टर मुकेश झा, बीडीओ डॉ संजय कुमार और मुख्य पार्षद राजेश गुप्ता ने किया. बैठक में बीडीओ ने बताया की मुहर्रम को लेकर निकलने वाले ताजिया के जुलूस के दौरान डीजे के अलावा अश्लील और भड़काऊ गाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वहीं हर जगह की जुलूस उसी रास्ते से निकलेगा जहां से पहले निकलता था. रास्ते मे कोई बदलाव नहीं होगा. मुहर्रम के त्योहार के दौरान बाजार समेत सभी ग्रामीण इलाकों में भी विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए जनप्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों का सहयोग की भी आवश्यकता है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि भीड़-भाड़ वाले जगहों पर प्रशासन अलर्ट रहेगी. इसके लिए पहले से ही स्थानीय प्रशासन पूरी तरह तैयार है. उन्होंने बताया कि जुलूस को सौहार्द पूर्वक निकालने के लिए पुलिस, स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा किया गया है. मुहर्रम के मद्देनजर ग्रामीणों ने मुख्य बाजार समेत अन्य जगहों पर पुलिस बल के समेत विशेष गश्ती की मांग की थानाध्यक्ष ने कहा कि जुलूस निकालने व ताजिया घुमाने के लिए लाइसेंस लेना बिल्कुल अनिवार्य है. सभी लोग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा कर दें.इस मौक़े पर निर्भय शुक्ला, लिटिल पांडेय, ललन राय, रंजीत कुशवाहा, गुलाम रसूल उर्फ़ मुंशी मियां, दिलीप गुप्ता, मिन्हाज सोहाग्रवी, खुर्शीद अंसारी, हरिश्चंद्र जायसवाल, सड्डू मदेशिया समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

