20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News : बिहार दिवस पर विद्यालयों में होंगी विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताएं

बिहार दिवस के 22 से 24 मार्च तक विद्यालयों में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इस दौरान जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में विभिन्न स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस वर्ष बिहार दिवस का थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार निर्धारित किया गया है. राज्यस्तरीय कार्यक्रम के आलोक में जिला, प्रखंड व विद्यालय स्तर पर का आयोजन उत्सव के रूप में आयोजित होगा.

सीवान . बिहार दिवस के 22 से 24 मार्च तक विद्यालयों में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इस दौरान जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों में विभिन्न स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस वर्ष बिहार दिवस का थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार निर्धारित किया गया है. राज्यस्तरीय कार्यक्रम के आलोक में जिला, प्रखंड व विद्यालय स्तर पर का आयोजन उत्सव के रूप में आयोजित होगा. इस संबंध में डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है. डीइओ ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यालय की साफ-सफाई सुनिश्चित करायी जाये. इस क्रम में आवश्यकतानुसार कंपोजिट ग्रांट की राशि से रंग-रोगन काराना सुनिश्चित किया जाये. नीली रोशनी वाले बल्ब से विद्यालय सजाया जाये. छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं यथा गणित ओलिंपियाड, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला आयोजित किया जाये. इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र व छात्रा को प्रखंड स्तर पर आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाये. प्रखंड स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे.साथ ही रंगोली प्रतियोगिता, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि का भी आयोजन किया जाये. बिहार दिवस के आयोजन के दौरान विद्यालय में स्थानीय जन समुदाय की भी सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये. विद्यालय में छात्र व छात्रा के द्वारा बनाये गये मॉडल की प्रदर्शनी, चित्रकला में पुरस्कृत चित्रों की प्रदर्शनी, शिक्षकों द्वारा बनाये गये शिक्षण अधिग्रम सामग्री की प्रदर्शनी लगायी जाये. विद्यालय के छात्र व छात्राओं को स्थानीय स्तर पर समूह बनाकर शिक्षकों के मार्गदर्शन में भ्रमण कराया जाये. सात निश्चय के तहत गांव के कुआं, तालाब, आहर, पईन आदि के सौंदर्गीकरण, मनरेगा के तहत किये गये कार्याें का अवलोकन, नल-जल की व्यवस्था का अवलोकन आदि कराया जाये. सरकार द्वारा किये गये विकासात्मक कार्यों का अवलोकन कराने के उपरांत विद्यालय में चर्चा व परिचर्चा कराकर निबंध लेखन कराया जाये. जनसमुदाय के लिए कार्यरत विभिन्न विभागों यथा जीविका दीदी, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका, टोला सेवक, तालीमी मरकज, शिक्षामित्र, पंचायत सेवक, आशा दीदी एवं कुशल युवा कार्यक्रम आदि कर्मियों और पदाधिकारियों को विद्यालय में आमंत्रित कर उनके द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से छात्रों को अवगत कराया जाये. इसमें जन समुदाय की भी भागीदारी सुनिश्चित किया जाये. प्रभातफेरी, साइकिल रैली, खेलकूद प्रतियोगिता आदि आयोजित किया जाये. उन्होंने प्रखंड स्तर पर गणित ओलिंपियाड, क्विज प्रतियोगिता, चित्रकला का आयोजन करते हुए प्रथम आने वाले छात्र व छात्राओं की सूची बनाकर संबंधित नोडल पदाधिकारी को ससमय उपलब्ध करने आदेश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel