प्रतिनिधि, सीवान. शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही शहर के बच्चे चिल्ड्रेन पार्क में मस्ती करते नजर आएंगे. नगर परिषद की ओर से बच्चों के मनोरंजन के लिए चिल्ड्रेन पार्क बनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके लिए शहर के प्रमुख दो स्थानों गोपालगंज मोड़ और तरवारा मोड़ के समीप जमीन चिन्हित की जा रही है. शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर पार्क निर्माण, वेंडिंग जोन, सम्राट अशोक भवन और योजना क्षेत्र प्राधिकार कार्यालय के लिए उपयुक्त जमीन का निरीक्षण किया. टीम में कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर बालेश्वर राय और जेई सुमन कुमार शामिल थे. अधिकारियों ने कहा कि यह पहल शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा कदम है और इसका उद्देश्य है कि बच्चों से लेकर आम जनता तक हर वर्ग को बेहतर सुविधा मिले.नगर विकास विभाग ने पहले ही निर्देश दिया था कि हर नगर निकाय कम-से-कम एक चिल्ड्रेन पार्क जरूर बनायें. इसके अलावा फुटपाथी दुकानदारों के लिए भी विशेष पहल की गई है. सब्जी, फल, मछली, मीट बेचने वालों के लिए एक वेंडिंग जोन निर्धारित करने को कहा गया था. अब नगर परिषद इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. साथ ही शहर में सम्राट अशोक भवन और योजना क्षेत्र प्राधिकरण के लिए भी जमीन चिह्नित की जा रही है, ताकि इन कार्यालयों के निर्माण के बाद लोगों को योजनाओं की जानकारी और सुविधाएं एक जगह मिल सकें डिलक्स शौचालय के लिए भी जगह तय कर ली गई है.नगर परिषद का कहना है कि आने वाले दिनों में शहर में साफ-सफाई, पार्क, वेंडिंग जोन और सरकारी भवन जैसी सुविधाएं बढ़ेंगी, जिससे जीवन स्तर सुधरेगा. यह सारी योजनाएं सरकार की प्राथमिकता में हैं और इन पर जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि नगर विकास विभाग के निर्देश के आलोक में नगर परिषद सीवान शहरी क्षेत्र में बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क, फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडिंग जोन, डिलक्स शौचालय, सम्राट अशोक भवन और योजना प्राधिकार कार्यालय निर्माण की दिशा में काम कर रही है. शुक्रवार को संभावित स्थलों का निरीक्षण किया गया है. हमारा प्रयास है कि शहरवासियों को सुविधाजनक, स्वच्छ और सुनियोजित वातावरण मिले. जैसे ही उपयुक्त जमीन तय हो जाएगी.निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

