प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के प्राथमिक, मध्य उत्क्रमित व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार में बच्चों को व बाढ़ से बचाव की जानकारी दी गयी.प्रखंड के मवि महमूदपुर, मवि हरदियां, उमावि लकड़ी, एनपीएस सदरपुर पश्चिम टोला,उमवि भलुआं ,उमवि रानीपुर चौधरी टोला सहित सभी स्कूलों में सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को पानी में डूबने से बचाव की जानकारी दी गयी. इसी क्रम में प्रखंड उमवि महबूब छपरा में प्रधानाध्यापक जेपी गुप्ता के नेतृत्व में बच्चों को स्कूल आने-जाने के क्रम में किन-किन जोखिमों व खतरों का सामना करना पड़ता है,इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही, उन्होंने बाढ़ से बचाव के लिए कौशल विकास व प्रशिक्षण और अभ्यास की जानकारी दी. साथ ही,बाढ़ के पानी में डूबने से बचाव व उपचार का पूर्वाभ्यास भी कराया गया. बच्चों को बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में बताया गया. खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों की भी जानकारी साझा की गई.वहीं फोकल टीचर उदय कुमार ने बताया कि बाढ़ के समय बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए, उन्हें पानी वाले इलाकों में खेलने से रोकना, हमेशा उन पर नज़र रखना व उन्हें गंदे पानी से दूर रखना ज़रूरी है. उन्हें ऊंची जगह पर ले जाना चाहिए व स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए. वरीय शिक्षक मो इमामुद्दीन नूर ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को बाढ़ के पानी में खेलने या तैरने न दें.बच्चों को बताया कि बाढ़ के दौरान खाना ढंक कर रखें, हल्का भोजन करें व उबला हुआ पानी पीएं. इस मौके पर शिक्षक मनोज ठाकुर, अनीस फातिमा,सुनीता कुमारी, नूर सब्बा खातून, तबस्सुम जहां, उज्जवल कुमार,नजमा, राधिका कुमारी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

