भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के हिलसर पोल फैक्ट्री के पास शनिवार के देर रात्रि में हुई सड़क दुर्घटना में नूर मोहम्मद की मौत हो गयी थी. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही रविवार को नूर मोहम्मद का शव घर पहुंचा, पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी सलीना बीबी, पुत्री रानी खातून, मुस्कान खातून तथा अन्य परिजनों के चीत्कार से वातावरण गमगीन हो गया. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास करते रहे, लेकिन परिवार का दर्द शब्दों से परे था. नूर मोहम्मद दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण–पोषण करते था. उनके दो पुत्र कैसर अली और कैफ अली, तथा दो पुत्रियां रानी खातून और मुस्कान खातून हैं. परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री की शादी पहले हो चुकी है, जबकि उनका छोटा पुत्र अभी मात्र दस वर्ष का है. परिजनों ने बताया कि छोटी पुत्री मुस्कान खातून की शादी 1 दिसंबर को तय थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अचानक हुई इस दुर्घटना ने खुशियों को मातम में बदल दिया. परिवार इस गहरे सदमे से उबर नहीं पा रहा है.रविवार की दोपहर गांव के कब्रिस्तान में नमाज-ए-जनाज़ा के बाद नूर मोहम्मद को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. ज्ञात हो कि हिलसड़ पोल फैक्ट्री के पास शनिवार की देर शाम हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे .मृतक की पहचान भगवानपुर अंसारी मोहल्ला निवासी नूर मोहम्मद के रूप में हुई थीं.गंभीर रूप से घायल युवकों में भगवानपुर गांव के गुड्डू महतो पिता–शंभू महतो और महम्मदपुर गांव के संतोष सहनी पिता तेरस सहनी शामिल हैं. तीनों युवक भगवानपुर नोनिया टोली से निकली एक बारात में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान हिलसड़ पोल फैक्ट्री के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी और भाग निकला. हादसे में नूर मोहम्मद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

