15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय का कल उद्घाटन

शहर के गोरख सिंह महाविद्यालय के परिसर में 30 जून को महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन होगा.इसको लेकर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में सांसद ने कहा कि महाराजगंज में केंद्रीय विद्यालय खुलना बहुत बड़ी उपलब्धि है.इसके लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसके लिए मांग करते आ रहे थे.

प्रतिनिधि,महराजगंज. शहर के गोरख सिंह महाविद्यालय के परिसर में 30 जून को महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय का उद्घाटन होगा.इसको लेकर स्थानीय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में सांसद ने कहा कि महाराजगंज में केंद्रीय विद्यालय खुलना बहुत बड़ी उपलब्धि है.इसके लिए क्षेत्र के लोग लंबे समय से इसके लिए मांग करते आ रहे थे. अब क्षेत्रवासियों का सपना साकार होगा. सांसद ने कहा कि गोरख सिंह महाविद्यालय के निदेशक प्रो. अभय कुमार सिंह बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने केंद्रीय विद्यालय संचालन के लिए महाविद्यालय के एक भाग को सुपुर्द किया है.उन्हें शिक्षा से काफी लगाव है. अभी विद्यालय में कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई होगी. सांसद ने कहा कि शीघ्र ही केंद्रीय विद्यालय के स्थायी भवन का शिलान्यास किया जायेगा. इसके लिए जमीन सर्वे का कार्य अंतिम चरण में है. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र के बच्चे अब केंद्रीय विद्यालय में पढ़ेंगे.वहीं महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य एचके साहू ने कहा कि उद्घाटन की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. उद्घाटन में स्थानीय सांसद समेत विधायक विजय शंकर दुबे, डीएम, एसडीओ, बीडीओ, सीओ सहित केंद्रीय विद्यालय के अधिकारी उपस्थित होंगे.इस मौके पर गोरख सिंह महाविद्यालय के अध्यक्ष सह निदेशक प्रो. अभय कुमार सिंह, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग के प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह, केंद्रीय विद्यालय सोनपुर के प्राचार्य राजेश कुमार, गोरख सिंह महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. मुरारी सिंह, अवधेश पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel