प्रतिनिधि, सीवान. जिला के 1137 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक में नामांकन के लिए 15 अप्रैल तक विशेष अभियान चलेगा. शिक्षा विभाग के एसीएस के निर्देश पर छह वर्ष पूरा करने वाले बच्चों को इस अभियान के तहत प्राथमिक स्कूल से जोड़ा जायेगा. नामांकन के लिए प्रभातफेरी व साइकिल रैली निकली जायेगी. साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया जायेगा. मंगलवार से विद्यालय में नामांकन अभियान चलाने के लिए डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकन अभियान चलाया जायेगा. नामांकन तिथि को विद्यालय में विशेष प्रवेशोत्सव आयोजित किया जायेगा. साथ ही जारी निर्देश में कहा गया है प्रत्येक बुधवार को ऑनलाइन के माध्यम से नामांकन की समीक्षा की जायेगी. नामांकन अभियान में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की मदद ली जायेगी. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका ऐसे बच्चों की सूची विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध करायेंगी, जिन बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र और आधार कार्ड नहीं है.वही ऐसे छात्र जिनका आधार कार्ड व जन्म प्रमाणपत्र नहीं है,उनका भी नामांकन विद्यालय में लिया जायेगा. नामांकन अभियान के समापन के बाद सभी प्रधानाध्यापक बीइओ को प्रमाणपत्र देंगे कि मेरे पोषक क्षेत्र में कोई भी छह वर्ष का ऐसा काई बच्चा नहीं है, जिसने विद्यालय में नामांकन नहीं कराया है. साथ ही नामांकन अभियान समाप्त होने के बाद बीईओ सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छह वर्ष का बच्चा अनामांकित व विद्यालय से बाहर नहीं हैं नामांकित बच्चों का डाटा इ- शिक्षा कोष पर इंट्री की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है