सीवान. सराय थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप सिमेंट गोदाम के पास मंगलवार की देर रात एक 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में पुलिस को सड़क दुर्घटना में युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है, पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा शव को शव गृह में रखी. घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि रात के समय उस क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही तेज रहती है, जिसके कारण दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से जानकारी जुटाने में जुटी है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल है. कुछ का कहना है कि रात में सड़क पर अंधेरा और तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं. पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना प्रसारित की है और जनता से सहयोग की अपील की है. जांच पूरी होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

