प्रतिनिधि,बड़हरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में आरओ सह बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर रविवार को बैठक हुई. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम के निर्देश के आलोक में आयोजित बीएलओ की बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण -2025 के क्रम में बिना दस्तावेज,अपूर्ण दस्तावेज व त्रुटिपूर्ण गणना प्रपत्र को सुधारने का निर्णय लेने की बात कही गयी.इसके तहत जिन वोटरों द्वारा अपना अस्पष्ट दस्तावेज,अधूरा दस्तावेज या त्रुटिपूर्ण दस्तावेज जमा किया,उनकी सत्यता का सत्यापन बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे.बीडीओ ने कहा कि इसका उद्देश्य है कि कोई योग्य वोटर छूटे नहीं और अयोग्य मतदाता जुटे नहीं.बीएलओ द्वारा इसकी रिपोर्ट मतदाता सूची की अंतिम प्रकाशन सूची के पूर्व यानी 30सितंबर तक जमा कर देना है. निर्धारित तिथि से पहले भी किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय अवधि 10 बजे पूर्वाह्न से पांच बजे अपराह्न के बीच में आकर दस्तावेज साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं, जिस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बैठक में बीएलओ हरेंद्र पंडित, दीपेश कुमार,हरे राम कुमार, अवधेश सिंह, कृष्णा राम, अविनाश कुमार, कामेश्वर सिंह, सुरेंद्र राम, रेयाज अहमद,असलम अंसारी और सभी बीएलओ पर्यवेक्षक सहित बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र व सीवान विधानसभा क्षेत्र के अन्य बीएलओ उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

