13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बंद का जिले में मिला -जुला असर

मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया था, जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला. सुबह आठ बजे से ही बंदी को लेकर महागठबंधन के राजद, कांग्रेस, माले, वीआइपी, भाकपा, माकपा, लोजपा (पारस) के बैनर तले कार्यकर्ता झंडा, बैनर, नारों की तख़्तियों के साथ सबसे पहले शहर के जेपी चौक पर उतर गये.

प्रतिनिधि, सीवान. मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर रोक लगाने की मांग को लेकर महागठबंधन ने बुधवार को बिहार बंद का आह्वान किया था, जिसका मिला-जुला असर देखने को मिला. सुबह आठ बजे से ही बंदी को लेकर महागठबंधन के राजद, कांग्रेस, माले, वीआइपी, भाकपा, माकपा, लोजपा (पारस) के बैनर तले कार्यकर्ता झंडा, बैनर, नारों की तख़्तियों के साथ सबसे पहले शहर के जेपी चौक पर उतर गये. शहर के गोपालगंज मोड़, बबुनिया मोड़, अस्पताल मोड़, तरवारा मोड़, वैशाखी मोड़, आंदर ढाला सहित प्रखंडों में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एकजुटता के साथ अलग-अलग टुकड़ियों में सड़क पर उतर जाम लगाया. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, एमएलसी विनोद जयसवाल, बड़हरिया विधायक बच्चा पांडेय, रघुनाथपुर विधायक हरि शंकर यादव, जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा, पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, राजद नेत्री लीलावती गिरि, राजद नेता हरेंद्र सिंह पटेल ने शहर के मुख्य मार्गों पर भ्रमण कर व्यवसाईयों, वाहन चालकों तथा आमजनों से बिहार बंद के दौरान अपना सहयोग देने की अपील की. महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों को बांस बल्ला लगाकर आगजनी करते हुए चुनाव आयोग, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर में हर तरफ दुकानें बंद रही.एंबुलेंस तथा दूध की गाड़ियों को छोड़कर अन्य वाहन सड़कों पर नहीं दिखी. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए बिहार के पिछड़े, अतिपिछड़े, दलितों तथा अल्पसंख्यक मतदाताओं के नाम की छंटनी करके उन्हें मतदान से वंचित करने की सुनियोजित साजिश की है. बंदी में शामिल होने वाला में मुख्य रूप से राजद नेता अजय भास्कर चौहान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुशील यादव, वीआइपी जिलाध्यक्ष श्रीनिवास यादव, राजद जिलाध्यक्ष विपिन कुशवाहा, राजद नेता अनवारूल हक, कमलेश प्रसाद, रविंद्र यादव, डॉ. असरफ अली, डॉ. साइका नाज, रेणु देवी, हनी वर्मा, अरुण गुप्ता, उमेश कुमार, रमेश यादव, वेद प्रकाश, अलगू सिंह, जितेंद्र सिंह, विक्रांत सिंह, सारिक इमाम, नागेंद्र मांझी, एहतेशामुल हक सिद्दिकी, कृष्णा देवी, राजेश्वर यादव, उपेंद्र यादव, प्रखंड अध्यक्ष कन्हैया यादव, जिप सदस्य रेनू यादव, डा.सुनीता यादव, परवेज आलम, बबलू अंसारी, साबिर मुखिया, डिस्को मुखिया, रियासत नवाज खान,कन्हैया यादव,चंद्रमा यादव,पिंकू जायसवाल,राम इकबाल गुप्ता,अमरकांत यादव ,इनामुल हक झुन्ना, धनंजय कुशवाहा,ई.शोेएब आलम, ,गब्बर यादव, सरफराज आलम, राहुल यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel