जीरादेई. तीन दिवसीय 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हो गया.पटना की लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीतामढ़ी की टीम को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब जीता. प्रतियोगिता का आयोजन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली जीरादेई के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में हुआ.आयोजन बिहार कबड्डी संघ और सीवान जिला कबड्डी संघ के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह ने बताया कि 22वीं बिहार राज्य सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से लखीसराय और बेगूसराय की बालिका टीम रही. जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव हरिकांत सिंह ने बताया कि इस स्पर्धा में राज्य के 25 जिला की बालिका कबड्डी टीमों ने शिरकत किया. स्पर्धा के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र यादव, बीडीओ जीरादेई धीरज दुबे, बिहार कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, सीवान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, बागिंदर नाथ पाठक, मनन सिंह, प्रधानाचार्य कृष्णकुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह आदि बतौर अतिथि मौजूद रहे. स्वागत भाषण जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने दिया. अपने संबोधन में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि इस आयोजन ने बालिका खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर सराहनीय काम किया है.जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र यादव ने कहा कि सरकार खेलों के विकास के लिए बुनियादी ढांचा के निर्माण पर ध्यान दे रही है.स्थानीय प्रतिभाओं को चाहिए कि खेल सुविधाओं का उपयोग कर खेल प्रतिभा में निखार लाएं और सीवान का नाम रौशन करें. बिहार कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह ने कहा कि बिहार में प्रतिभाओं को मंच देने की आवश्यकता है. विजेता टीम पटना और उपविजेता सीतामढ़ी टीम के बालिका कबड्डी टीम को शील्ड और व्यक्तिगत स्तर पर मेडल और प्रमाणपत्र आगत अतिथियों द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन मनोरंजन सिंह और आभार ज्ञापन कृष्ण कुमार सिंह ने किया. इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह, विवेकानंद तिवारी, कन्हैया पड़ित, प्रेम किशोर पांडेय, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय गिरी, मनोज कुमार, उमेश राम आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

