संवाददाता,सीवान.धान खरीद की धीमी गति को लेकर प्रशासनिक अधिकारी परेशान है.इसको लेकर जिले के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को गांवों में जाकर कटनी की स्थिति व धान के नमी का आकलन करने का निर्देश दिया गया है.बुधवार को सीवान सेंट्रल को आपरेटिव बैंक में सारण प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सैयद मसरूक आलम ने सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरव कुमार ने अब तक के धान खरीद के प्रगति व क्रय केंद्रों की रिपोर्ट रखी.इसमें संयुक्त निबंधक ने निर्देश दिया कि सभी बीसीओ गांवों में पहुंचकर रिपोर्ट देंगे कि अब तक कितना प्रतिशत किसानों ने धान की कटनी पूरी कर ली है और धान में नमी की मात्रा क्या है.साथ ही धान क्रय के लिये नामित किये गये 42 पैक्स को सक्रिय करने व धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया. संयुक्त निबंधक ने सभी बीसीओ को निर्देश दिया कि किसानों के रजिस्ट्रेशन में भी तेजी लाया जाए. सभी प्रकार की समितियां का वार्षिक विवरणी देना अनिवार्य है. सभी बीसीओ अपने अपने क्षेत्र के समितियां का सभी प्रकार के लेखा जोखा तीन दिनों के अंदर उपलब्ध करायेंगे. पैक्स कंप्यूटराइजेशन की समीक्षा करते हुए संयुक्त निबंधक ने कहा कि जहां भी है यह कार्य पूर्ण हो गया है, वैसे पैक्स में प्रतिदिन लेखा जोखा कार्य कंप्यूटर में दर्ज कराया जाए. कल से शुरू होगा सहकारिता सप्ताह बैठक में 14 से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाले सहकारिता सप्ताह को लेकर भी सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को संयुक्त निबंधक ने विशेष निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला में 5 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम होने हैं.इसमें 16 नवंबर को सहकारी समितियां में पौधारोपण, 17 नवंबर को प्रभात फेरी, 18 नवंबर को संवाद कार्यक्रम, 19 नवंबर को संगोष्ठी का आयोजन, 20 नवंबर को एकदिवसीय खाता खोलने के लिए शिविर का आयोजन होगा. उन्होंने कहा कि सोनपुर मेला में सहकारिता मंडप का शुभारंभ 15 नवंबर को होगा. इसमें सभी प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी भाग लेंगे. मौके पर सहायक निबंधक सुमन कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, बीसीओ कुंदन चौरसिया, आजाद आलम, नीतीश कुमार, जुबेर अहमद, लोकेश कुमार, राजेश कुमार, गुलाम ख्वाजा, कार्तिकेय कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

