प्रतिनिधि, बसंतपुर. बसंतपुर थाना की पुलिस ने विदेशी शराब की बड़ी खेप को बरामद करने में सफलता हासिल की है. साथ ही पुलिस ने शराब लदी दो कार व एक बाइक को भी जब्त कर लिया है. बरामद शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख से ज्यादा आंकी जा रही है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात लगभग 11.45 बजे गुप्त सूचना मिली कि भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के बंका जुआ का चंदन भारती बसंतपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत ही बंका जुआ के नया मकान के पास चार चक्का से भारी मात्रा में शराब लेकर आया है. सूचना विशेष छापेमारी टीम के साथ निकले एसआई सीताराम सिंह एवं रात्रि गश्ती टीम को दिया गया. जैसे ही दोनों टीम उक्त स्थान पर पहुंची की कुछ शराब धंधेबाज व गाड़ी चालक वाहन छोड़ भागने लगे. जिन्हें पुलिस बलों के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया गया. लेकिन सभी अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए. उसके बाद पुलिस ने तलाशी शुरू की तो चंदन भारती के नये घर के आगे खाली जमीन पर रखा 180 एमएल का 18 कार्टन टेट्रा पैक शराब, नया घर के बाहर खड़ी कार से 180 एमएल का 50 कार्टन टेट्रा पैक शराब,एक अन्य कार से से 180 एमएल का 41 कार्टन टेट्रा पैक शराब एवं बाइक पर बोरे में रखा 150 पीस टेट्रा पैक शराब कुल 5382 पीस बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद शराब, दो कार व एक बाइक को जब्त कर थाना लाया. मौके पर पूछताछ करने पर पता चला कि बसंतपुर थाने के बखतौली का अजीत कुमार सिंह, राजापुर गिरी टोला का धनंजय गिरी उर्फ डीके बाबा, भगवानपुर के बंका जुआ का चंदन भारती एवं गोपालगंज के लगुनी का अभिषेक सिंह बार-बार चारों चार चक्का व बाइक से रात में शराब लाकर बेचते है. मामले में एसआई सीताराम सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उपरोक्त चारों को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चारों शराब धंधेबाजों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

